बिहार में आतंकियों के घुसने की खबर ने पुलिस और अन्य एजेंसियों के होश उड़ाए हुए थे। इसे लेकर पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन अब राहत की खबर सामने आ रही है। बिहार के ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने बताया कि जांच के दौरान आतंकियों के पासपोर्ट सामने आए हैं, लेकिन एक बड़ी जानकारी भी हाथ लगी है। दरअसल तीनों पाकिस्तानी नागरिकों की बिहार में एंट्री नहीं हुई है। तीनों दुबई से नेपाल और फिर वही से मलेशिया चले गए।
ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद से पूछा गया कि क्या तीनों पाकिस्तानी नागरिक जैश के सदस्य हैं? इस सवाल पर उन्होंने बताया कि इससे इंकार नहीं किया जा सकता है। अभी इस बात की जानकारी उन तक नहीं आई है। उन्होंने दावा किया कि पासपोर्ट के आधार पर पता चला है कि तीनों नागरिक पाकिस्तान से हैं। तीनों के बिहार में घुसने की बात कही गई थी, लेकिन जांच के दौरान ये बात अफवाह निकली है।
बिहार पुलिस महकमे में मच गया था हड़कंप
बता दें कि खुफिया रिपोर्टों के आधार पर पाकिस्तान के पाकिस्तान के 3 आतंकियों की बिहार में घुसने की खबर मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जांच के बाद बताया कि पाकिस्तान के रावलपिंडी निवासी हसनैन अली, उमरकोट निवासी आदिल हुसैन और बहावलपुर निवासी मोहम्मद उस्मान के नेपाल के रास्ते भारत में घुसने की आशंका थी। इनके जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने का संदेह था। पुलिस ने तीनों आतंकियों के नाम और तस्वीरें भी सार्वजनिक कीं। जिसके बाद इनकी पहचान सामने आई।
ये भी पढ़ें: Patna में बच्ची से दुष्कर्म-हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने इस तरह किया खुलासा
पुलिस ने की थी 50-50 हजार रुपये इनाम की घोषणा
बिहार पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आतंकियों पर इनामी की घोषणा भी कर दी थी। बिहार पुलिस ने बताया कि था कि आतंकियों का पता बताने वालों को 50-50 हज़ार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस दौरान पुलिस ने सीमावर्ती जिलों को अलर्ट कर दिया था। राज्य के सीमावर्ती जिलों में सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल शामिल हैं। इन जिलों पर इस संबंध में विशेष निगरानी रखी जा रही थी।
ये भी पढ़ें: पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा, मौके पर पहुंची टीम
पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी
ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने बताया कि तीनों पाकिस्तानी नागरिक दुबई से काठमांडू होते हुए मलेशिया चले गए है बिहार में इन लोगो ने एंट्री नहीं की है। इसके बाद भी पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी रखा गया है। हर जिले की पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। हर मुख्य चौराहे, हाइवे और अन्य जगहों पर वाहनों की जांच की जा रही है।
Read More at hindi.news24online.com