शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 80,000 के आया नीचे, निवेशकों के ₹1.37 लाख करोड़ साफ – share market fall for third straight day sensex slips below 80000 investors lose rs 1 37 lakh crore

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 29 अगस्त को सुस्त और रेंजबाउंड कारोबार के बाद गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती गिरावट के बावजूद बाजार ज्यादातर समय हरे निशान में बने रहे। हालांकि आखिरी घंटे में हुई भारी बिकवाली ने निवेशकों की उम्मीदों को तोड़ दिया और दोनों प्रमुख इंडेक्स दिन के निचले स्तरों के करीब बंद हुए। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 270.92 अंक या 0.34% टूटकर 79,809.65 पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 74.05 अंक यानी 0.30% गिरकर 24,426.85 पर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव दिखा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.4% टूटा जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3% गिरकर बंद हुआ। सेक्टोरल मोर्चे पर भी दबाव साफ दिखा। मेटल, आईटी, रियल्टी और ऑटो इंडेक्स 0.5% से 1% तक टूट गए। वहीं इसके उलट कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.2% से 1% तक की तेजी देखी गई।

पूरे हफ्ते की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही 1.8% की गिरावट दर्ज हुई। वहीं अगस्त महीने में भी दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लगभग 1.5% टूटे।

निवेशकों के ₹1.37 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 29 अगस्त को घटकर 443.80 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 28 अगस्त को 445.17 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.37 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.37 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 16 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें आईटीसी (ITC) के शेयरों में 2.26 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), ट्रेंट (Trent), लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयर 1.07 फीसदी से लेकर 1.47 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 14 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का शेयर 2.96 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), इंफोसिस (Infosys), एनटीपीसी (NTPC) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में 0.98 फीसदी से लेकर 2.21 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,178 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,237 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,905 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,178 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 154 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 99 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 121 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com