Pawan Singh वाइफ ज्योति के कॉल-मैसेज का नहीं दे रहे रिप्लाई, आत्महत्या तक पहुंची बात, बोली- 7 साल से संघर्ष कर रही

Pawan Singh News: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह किसी न किसी वजह से अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं. अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने कई तरह के आरोप लगाए हैं. जिसमें कॉल, मैसेज का रिप्लाई न देना शामिल है. इस इल्जाम से यह साफ हो गया है कि कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर लगाया कॉल मैसेज न उठाने का आरोप

दरअसल भोजपुरी सुपरस्टार की पत्नी ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें पवन सिंह प्यार से उन्हें सिंदूर लगाते दिखाई दे रहे हैं. तसवीर में दोनों के बीच का प्यार झलक रहा है. हालांकि हकीकत सेलिब्रिटी वाइफ ने कैप्शन में बयां किया. उन्होंने लिखा, आदरणीय पत्ति पवन सिंह जी मैं कई महीनों से आप से कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने की कोशिश कर रही है, लेकिन आप न तो मेरे कॉल ना ही मैसेज का कोई रिप्लाई देना जरूरी समझ रहे हैं. मैं आपसे मिलने के लिए लखनऊ तक गई, लेकिन आपने मिलने से मना कर दिया.

Pawan Singh 1
Pawan singh वाइफ ज्योति के कॉल-मैसेज का नहीं दे रहे रिप्लाई, आत्महत्या तक पहुंची बात, बोली- 7 साल से संघर्ष कर रही 5
Pawan Singh 2
Pawan singh वाइफ ज्योति के कॉल-मैसेज का नहीं दे रहे रिप्लाई, आत्महत्या तक पहुंची बात, बोली- 7 साल से संघर्ष कर रही 6
Pawan Singh 3
Pawan singh वाइफ ज्योति के कॉल-मैसेज का नहीं दे रहे रिप्लाई, आत्महत्या तक पहुंची बात, बोली- 7 साल से संघर्ष कर रही 7

आत्महत्या करना चाह रही है ज्योति सिंह

ज्योति ने आगे कहा, मेरे पापा भी आपसे मिलने गए थे, लेकिन कोई रिजल्ट नहीं निकला. मुझे तो ये समझ नहीं आ रहा है कि मैं दुनिया का कौन सा बड़ा पाप कर दिया, जो इतनी बड़ी सजा दी जा रही है. अगर मैं आपके लायक नहीं थी, तो उसी वक्त मुझे छोड़ दिया होता. अब मैं अपने जीवन के ऐसे मोड़ पर आकर खड़ी हो गई हूं, जहां मुझे सिवाय आत्महत्या के कुछ नहीं सूझ रहा है. हालांकि मैं ऐसा कभी करूंगी नहीं, क्योंकि इससे मेरे और मेरे मां-बाप के ऊपर सवाल उठेंगे.

पवन सिंह के सामने गिरगिराती दिखी ज्योति सिंह

सेलिब्रिटी वाइफ ने आगे कहा, मैं आपसे विनती करती हूं कि अगर आप मुझे अपनी पत्नी लायक नहीं समझते हैं, फिर भी इंसानियत के नाते मेरे से एक बार बात कर लीजिए. आपने अपने विरोधियों की कई गलतियों को माफ किया है. मैं पिछले सात साल से इस रिश्ते में संघर्ष कर रही हूं, एक बार मेरा कॉल मैसेज उठाकर रिप्लाई कर दीजिए. कभी तो आप मेरा दर्द समझिए.

यह भी पढ़ें- Friday OTT Releases: इस शुक्रवार एक मिनट नहीं होंगे बोर, रिलीज हुई ये धांसू वेब सीरीज और फिल्में

Read More at www.prabhatkhabar.com