Market outlook : लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 1 सितंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल – market outlook sensex nifty closed in red know how it may move on september 1

Market outlook: बाजार आज लाल निशान में बंद हुआ है। सेंसेक्स 271 प्वाइंट गिरकर 79,810 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 74 प्वाइंट गिरकर 24,427 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 165 प्वाइंट गिरकर 53,656 पर बंद हुआ है। मिडकैप 320 प्वाइंट गिरकर 55,727 पर बंद हुआ है। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो मेटल, आईटी, रियल्टी और ऑटो में 0.5-1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जबकि कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स मीडिया और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.4-1 फीसदी का बढ़त देखने को मिली है।

आज सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में खरीदारी रही। जबकि, निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में बिकवाली रही। डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ है। रुपए ने आज 88.21 रुपए प्रति डॉलर का रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ है। रुपया 58 पैसे कमजोर होकर 88.21/$ पर बंद हुआ है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजारों में नई डेरिवेटिव सीरीज की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। मौजूदा करेक्शन का दौर जारी रहा। शुरुआती तेजी के बाद, निफ्टी कारोबारी सत्र के अधिकांश हिस्से में सीमित दायरे में कारोबार करता रहा।

पॉजिटिव संकेतों के अभाव में यह गिरावट सेंटीमेंट प्रेरित ही लग रही। लेकिन निफ्टी अब 24,250-24,350 के अहम सपोर्ट ज़ोन के करीब पहुंच रहा है। बैंकिंग इंडेक्स भी 200 डीईएमए के आसपास 53,600 पर स्थित अपने अहम सपोर्ट को छू चुका है। इसमें अब यहां से कुछ उछाल भी आ सकता है। हालांकि,ट्रेडरों और निवेशकों को सतर्कता बनाए रखना चाहिए और जोखिम मैनेजमेंट पर ज़्यादा ज़ोर देना चाहिए।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि शुक्रवार को बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा और निफ्टी उतार-चढ़ाव के बीच 74 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। कमजोर शुरुआत के बाद, बाजार ने सत्र के शुरुआती और मध्य भाग में वापसी की कोशिश की। अंत में बिकवाली का दबाव बना और बाजार निचले स्तर पर बंद हुआ।

डेली चार्ट पर एक छोटी निगेटिव कैंडल बनी है। इसकी अपर शैडो लंबी है। तकनीकी रूप से, यह मार्केट एक्शन बाज़ार में उछाल पर बिकवाली आने का संकेत देता है। इसलिए,आने वाले हफ़्ते में और भी कमज़ोरी की उम्मीद की जा सकती है।

निफ्टी 24300-24200 के आसपास स्थित एक अहम सपोर्ट (पिछला स्विंग लो और 200-डे ईएमए) के करीब पहुंच रहा है,लेकिन इस सपोर्ट स्तर से ऊपर टिके रहने की इसकी क्षमता संदिग्ध लग रही है। ऐसे में अगर निफ्टी 24200 से नीचे जाता है तो फिर शॉर्ट टर्म में इसमें 24000-23900 के आसपास के अगले निचले स्तर तक गिरावट आ सकती है। हालांकि, 24700 का रेजिस्टेंस पार होने तेजी का माहौल बन सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com