Reliance AGM 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में आज 29 अगस्त को कई बड़े ऐलान हुए। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो ने अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर शुरू कर दी है और ये आईपीओ साल 2026 की पहली छमाही में आ सकता है। इसके अलावा रिलायंस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बड़ा दांव लगाते हुए ‘रिलायंस इंटेलिजेंस’नाम से एक नई कंपनी लॉन्च की है। कंपनी ने गूगल और मेटा के साथ भी बड़ी साझेदारी का ऐलान किया है। साथ ही अपनी फ्यूचर ग्रोथ को लेकर कई बड़े संकेत दिए हैं। आइए जानते हैं रिलायंस AGM में हुए हुए वे 10 बड़े ऐलान, जिन पर आने वाले समय में निवेशकों की नजरें रह सकती हैं-
1. रिलायंस जियो का IPO
मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो का इनीशियल पब्लिक ऑफर साल 2026 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी इस लिस्टिंग के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर रही है और यह कदम नियामकीय मंजूरियों के मिलने के बाद पूरा होगा। अंबानी ने भरोसा जताया कि जियो अपने ग्लोबल समकक्षों की तरह ही शेयरधारकों के लिए असीम वैल्यू क्रिएट करने की क्षमता रखता है और यह आईपीओ निवेशकों के लिए एक बेहद आकर्षक मौका होगा।”
मुकेश अंबानी ने इसके साथ ही यह भी बताया कि जियो के कुल ग्राहकों की संख्या अब 500 मिलियन यानी 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है, जो अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की कुल आबादी से भी ज्यादा है।
2. रिलायंस ने लॉन्च की नई AI कंपनी
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार 29 अगस्त को एक नई कंपनी लॉन्च की। कंपनी का नाम है ‘रिलायंस इंटेलिजेंस’ है। यह पूरी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज के पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई होगी। इसका उद्देश्य भारत को AI के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है। कंपनी मुख्य रूप से चार बड़े मिशनों पर काम करेगी-
– जामनगर में गीगावॉट-स्तरीय, AI-रेडी डेटा सेंटर का निर्माण,
– ग्लोबल टेक कंपनियों और ओपन-सोर्स कम्युनिटी के साथ रणनीतिक साझेदारी
– शिक्षा, स्वास्थ्य, एग्रीकल्चर और स्मॉल बिजनेसेज जैसे सेक्टर्स में AI सेवाओं का विस्तार
– भारत में विश्वस्तरीय AI टैलेंट को आकर्षित करना।
3. मेटा के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाने का ऐलान
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) के साथ एक ज्वाइंट वेंटर बनाने का ऐलान किया है। यह ज्वाइंट वेंचर भारत में कंपनियों के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े सॉल्यूशंस बनाने और स्केल करने की दिशा में काम करेगा। इस ज्वाइंट वेंचर में शुरुआती निवेश लगभग 855 करोड़ रुपये (100 मिलियन डॉलर) का होगा। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी 70% होगी जबकि मेटा की हिस्सेदारी 30% रहेगी।
4. Jio PC का हुआ एलान
रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने AGM के दौरान Jio PC को लॉन्च किया है। ये एक ऐसा वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस होगी जो पूरी तरह से क्लाउड पर आधारित होगी और सीधे जियो सेट टॉप बॉक्स के जरिए काम करेगी। आकाश अंबानी ने बताया कि ये एक ऐसा क्रांतिकारी प्रोडक्ट है जो आपके टीवी और किसी भी अन्य स्क्रीन को सभी फीचर्स से लैस AI-आधारित कंप्यूटर में बदल देगा। आप जियो सेट टॉप से अपना की-बोर्ड कनेक्ट कर आसानी के साथ इसे शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई शुरुआती भुगतान नहीं करना है। आप जितना इस्तेमाल करेंगे आपको बस उतना ही भुगतान करना होगा।
जियो पीसी के साथ ही एजीएम में AI पावर स्मार्ट ग्लास जियो फ्रेम, AI पावर मेमोरी एंड कंटेंट क्रिएशन हब जियो एआई, वॉयस सर्च RIYA, जियो लेंस जैसे एलान भी किए गए।
5. O2C बिजनेस को पीछे छोड़ देगा न्यू एनर्जी बिजनेस
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने AGM में कहा कि कंपनी का न्यू और क्लीन एनर्जी बिजनेस आने वाले सालों में उसके पारंपरिक ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) बिजनेस को पीछे छोड़ सकता है। अंबानी ने बताया कि इस क्षेत्र में रिलायंस ग्लोबल स्तर पर निवेश और निर्माण कर रही है, ताकि भारत को ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उनके अनुसार, अगले 5 से 7 सालों के भीतर न्यू एनर्जी बिजनेस कारोबार उतना बड़ा, या उससे भी बड़ा हो सकता है, जितना ऑयल-टू-केमिकल्स कारोबार है।
6. 125 अरब डॉलर कमाने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी रिलायंस
मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025 में 125 अरब डॉलर से अभी अधिक की कंसॉलिडेटेड कमाई की। भारतीय रुपय में यह रकम करीब 10.71 लाख करोड़ रुपये आती है। इसके साथ ही रिलायंस पहली ऐसी भारतीय कंपनी बन गई है, जिसकी सालाना कमाई 125 अरब डॉलर के पार चली गई है। रिलायंस 2025 में राष्ट्रीय खजाने में सबसे अधिक योगदान देने वाली कंपनी भी रही और इसने करीब $24.6 अरब डॉलर का योगदान दिया
7. 2028 तक EBITDA दोगुना करने का लक्ष्य
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने 2022 के वादे को दोहराते हुए कहा कि कंपनी 2028 तक अपना EBITDA दोगुना से अधिक करने के लक्ष्य पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि “गोल्डन डिकेड” के अंत तक रिलायंस अपने 1.25 लाख करोड़ रुपये के मौजूदा EBITDA को दोगुने स्तर से ऊपर ले जाएगी।
8. रिलायंस रिटेल ने 20% से अधिक के रेवेन्यू ग्रोथ का रखा लक्ष्य
रिलायंस रिटेल की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल ने अगले तीन सालों में 20 फीसदी से अधिक CAGR रेवेन्यू ग्रोथ हासिल करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि रिलायंस रिटेल, ग्लोबल स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ने वाली रिटेलर कंपनी बन गई है। कंपनी के कंज्यूमर प्रोडक्ट्स सेगमेंट ने पहले ही साल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 11450 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज किया है।
9. रिलायंस इंडस्ट्रीज के ग्रोथ इंजन
चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी का अगला ग्रोथ इंजन रिटेल और जियो होंगे। जियो के 50 करोड़ ग्राहकों को 5G और आगे चलकर 6G पर ले जाने की तैयारी है, जबकि रिलायंस रिटेल पहले से ही दुनिया के टॉप 25 रिटेलर्स में शामिल हो चुका है और ओम्नी-चैनल विस्तार से इसकी ग्रोथ कई गुना बढ़ने वाली है। अंबानी ने दो नए ग्रोथ इंजन का भी ऐलान किया- Reliance Consumer Products Ltd (RCPL) और Reliance Intelligence। उनका कहना है कि इन दोनों की क्षमता मौजूदा सेगमेंट्स से भी आगे निकलने की है। AI को अंबानी ने अगले दशक का सबसे बड़ा अवसर बताया। उन्होंने कहा कि जैसे डिजिटल सेवाओं ने एक दशक पहले रिलायंस के लिए नई राह खोली थी, उसी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब कंपनी को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।
10. 2035 तक नेट कार्बन जीरो बनने का वादा
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने AGM में अपने 2035 तक नेट कार्बन जीरो बनने के वादे को फिर से दोहराया। चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसे कंपनी की “स्ट्रैटेजिक ट्रांसफॉर्मेशन” बताते हुए कहा कि यह कदम रिलायंस को एनर्जी मार्केट में बाकी राइवल कंपनियों से आगे ले जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी का SEZ रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स दुनिया की सबसे एनर्जी-एफिशियंट रिफाइनरी के रूप में मान्यता प्राप्त कर चुका है, जो इस दिशा में कंपनी की क्षमता और विजन को दिखाता है।
यह भी पढ़ें- RIL AGM 2025: मुंबई में 2000 बेड वाला मेडिकल सिटी बना रही है रिलायंस फाउंडेशन – नीता अंबानी
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
Read More at hindi.moneycontrol.com