एसीसी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का बिगुल बज चुका है. इस टूर्नामेंट की 9 सितंबर से शुरुआत होने जा रही है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) टूर्नामेंट की शुरुआत 10 सितंबर से करेंगे. यह टूर्नामेंट कई खिलाड़ियों के लिए भविष्य तय करेगा.
जबकि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए आखिरी भी साबित हो सकता है. चलिए हम आपको 2 ऐसे प्लेयर्स के बारे में बता रहे हैं जो 28 सितंबर के बाद कभी टीम इंडिया की जर्सी में एशिया कप नहीं खेल पाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, करीब 3 साल के बाद हुई इन 5 खिलाड़ियों की वापसी
सूर्या के लिए Asia CUP 2025 हो सकता है आखिरी साबित
भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम (Indian Cricket Team) है. भारत ने अभी तक एशिया कप में 8 खिताब अपने नाम किए हैं. अब एसीसी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सूर्यकुमार यादव (Surykumar Yadav) की बारी है. भारत उनकी कप्तानी में खिताब अपने नाम करना चाहेगा. इससे पहले इंडिया ने साल 2023 में एशिया कप (Asia Cup 2023) का खिताब की ट्रॉफी उठाई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए आखिरी साबित बो सकता है. इसके बाद वह भविष्य में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, क्योंकि सूर्या अभी 34 साल के हैं. अगला एशिया कप साल 2027 में खेला जाएगा. जब तक यादव 36 साल के हो चुके होंगे . ऐसे में बढ़ती उम्र और इजंरी के चलते सूर्या का एशिया कप में खेल पाना आसान नहीं रहेगा.
वरूण चक्रवर्ती को साल 2027 में मौका मिलना मुश्किल
इस साल खेले जाने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को भी 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया गया है. इसका कारण यह है कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद शानदार बॉलिंग की और टी20 प्रारूप में विकेट लेने में भी सफल रहे हैं.
ऐसे में बड़ा सवाल यह क्या वरूण चक्रवर्ती साल 2027 में खेले जाने वाले एसीसी एशिया कप (Asia Cup 2027) में भारतीय टीम का हिस्सा बन पाएंगे. इसका जवाब ना भी हो सकता है. ऐज फैक्टर उनके ना खेलने का सबसे बड़ा कारण हो सकता है. 34 वर्षीय वरूण 2 साल बाद टीम का हिस्सा होंगे या नहीं.
इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन वह अगले एशिया कप 36 साल के हो चुके होंगे. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें छोड़ किसी युवा खिलाड़ी के साथ जा सकते हैं. जिसका मौजूदा फॉर्म अच्छा रहा रहे. ऐसे पहले भी कई बार देखने को मिल चुका है.
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया स्क्वाड
टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
स्टैंडबाय प्लेयर : प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और यशस्वी जायसवाल.
एशिया कप 2025: टीम इंडिया का शेड्यूल (T20I)
चरण | तारीख | मैच | स्थान (स्टेडियम, शहर) | समय (IST) |
---|---|---|---|---|
ग्रुप स्टेज | 10 सितंबर 2025 | भारत बनाम यूएई | दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई | शाम 07:30 बजे |
14 सितंबर 2025 | भारत बनाम पाकिस्तान | दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई | शाम 07:30 बजे | |
19 सितंबर 2025 | भारत बनाम ओमान | शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी | शाम 07:30 बजे | |
सुपर-फोर | 20–26 सितंबर 2025 | सुपर-फोर मुकाबले (A1/B1/B2/A2) | दुबई और अबू धाबी (विभिन्न स्टेडियम) | शाम 07:30 बजे |
फाइनल | 28 सितंबर 2025 | फाइनल | दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई | शाम 07:30 बजे |
यह भी पढ़े : एशिया कप के लिए हुई 16 सदस्यीय टीम की घोषणा, ‘अनफ़िट’ खिलाड़ी को भी मिली जगह
Read More at hindi.cricketaddictor.com