ट्रंप ने फिलिस्तीन के 2 संगठनों को लेकर किया बड़ा फैसला, UN जनरल असेंबली की बैठक में नहीं ले सकेंगे हिस्सा

अमेरिकी ट्रंप सरकार ने फिलिस्तीन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। विदेश मंत्री ने मार्कों रुबियो ने बताया कि आगामी UN जनरल असेंबली की बैठक में फिलिस्तीन मुक्ति संगठन (PLO) और फिलिस्तीनी अथॉरिटी (PA) के मेंबरों को भाग नहीं लेने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नए वीजा नहीं दिए जाएंगे। साथ ही जो वीजा पहले से दिए गए हैं उन्हें भी कैंसिल किया जाएगा।

ट्रंप सरकार ने क्यों उठाया ये कदम?

विदेश मंत्री मार्को रुबियो के मुताबिक, ये दोनों संगठन शांति के लिए काम नहीं कर रहे हैं। अगर उन्हें इस बैठक का हिस्सा बनना है तो उन्हें पहले आतंकवाद को पूरी तरह छोड़ना होगा। इसके बाद ही उन पर विचार किया जाएगा। उनका कहना है कि फिलिस्तीन मुक्ति संगठन (PLO) और फिलिस्तीनी अथॉरिटी (PA) ने अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन न करने और शांति की संभावनाओं को कमजोर करने के लिए जवाबदेह है। जिसमें पिछले साल 7 अक्तूबर का नरसंहार भी शामिल है।

—विज्ञापन—
—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com