New MOTN Survey 2025: नए सर्वे पर आधारित इस रिपोर्ट में आप देखें राहुल गांधी कैसे पहली पसंद बन जाते हैं। दूसरा कैसे छह महीनों के अंदर-अंदर मोदी, बीजेपी और एनडीए की रेटिंग गिर गई है। तीसरा नए सर्वे में कैसे दिखी एनडीए की ताकत और चौथा है किन मुद्दों पर नाराज दिखी जनता। 1 जुलाई से 2025 से लेकर 14 अगस्त 2025 के बीच कराए गए मूड ऑफ द नेशन सर्वे में जानें सबसे पॉपुलर मुख्यमंत्री कौन?
इंडिया गठबंधन में कौन पहली पसंद है?
इंडिया टुडे और सी वोटर की ओर से मिलकर कराए इस सर्वे में 26826 लोगों की राय पर विचार किया गया। सबसे पहले देखिए कि इंडिया गठबंधन में कौन पहली पसंद है? राहुल गांधी सबसे ऊपर आए 28% के साथ। दूसरे नंबर पर ममता बनर्जी 8% तीसरे पे अखिलेश यादव 7% केजरीवाल 6.4% और फिर प्रियंका गांधी 4.4% यानी विपक्ष का जो सबसे पहली पसंद जो सबसे मजबूत चेहरा है वो राहुल गांधी है। राहुल गांधी की पॉपुलैरिटी बढ़ रही है। यह जो नेता प्रतिपक्ष हैं उनका काम लोगों को पसंद आ रहा है।
चुनाव हुए तो किस पार्टी को कितनी सीटें
सर्वे के मुताबिक, अगर इस वक्त चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 260 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं और कांग्रेस को 97 सीटें मिलती हुई दिख रही है। एनडीए को 324 सीटें मिलेंगी और इंडिया ब्लॉक को मिलेंगी 208 सीटें। एनडीए का वोट परसेंटेज 47% और इंडिया गठबंधन का 41%। स्पष्ट तौर पर एनडीए की ताकत दिख रही है। ठीक 6 महीने पहले फरवरी 2025 के सर्वे में बीजेपी को 281 सीटें मिलती हुई दिख रही थी और कांग्रेस को 78 सीटें मिलती हुई दिख रही थी। इस हिसाब से फरवरी और अगस्त के बीच बीजेपी का ग्राफ गिरा है।
यह भी पढ़ें: ‘प्रधानमंत्री पद पर रहते PM मोदी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड’, इंटरनेशनल सर्वे में दिखा सबूत
अगले पीएम के लिए सबसे बेहतर चेहरा कौन?
अगले पीएम के लिए सबसे बेहतर चेहरा कौन है? तो उसमें प्रधानमंत्री मोदी का परसेंटेज है 52% यानी आज भी जनता प्रधानमंत्री मोदी को ज्यादा परसेंटेज दे रही है राहुल गांधी से राहुल गांधी का है 25%, अमित शाह को मिलते हैं 28% योगी जी को मिलते हैं 26% और नितिन गडकरी को मिलते हैं 7%। फरवरी 2025 के सर्वे में पीएम मोदी के काम को 62% ने अच्छा बताया था। अब जो आया है उसमें 4% गिरावट देखने को मिली है यानी 4% कम हो गया है। यानी मोदी की पॉपुलैरिटी है जो थोड़ी कम हुई है।
यह भी पढ़ें: 20 साल से बिहार के CM हैं नीतीश कुमार, उद्योग-धंधों में पिछड़ेपन के लिए कौन-कौन जिम्मेदार?
सबसे पॉपुलर सीएम कौन हैं
योगी आदित्यनाथ पहले नंबर पर 36% के साथ, दूसरे नंबर पर इनके विरोधी पार्टी टीएमसी ममता बनर्जी 13% और तीसरे नंबर पर इनके एनडीए के साथी चंद्रबाबू नायडू 7% के साथ। तो जब पॉपुलर मुख्यमंत्री के बारे में पूछा गया तो यह आंकड़ा आपके सामने है। फिर आप देखिए भारत यूएस से कैसे डील करें? जब जनता से पूछा गया कि अब जो भारत और अमेरिका के रिश्ते बिगड़ रहे हैं तो हमें क्या करना चाहिए? तो 61% जनता ये कहती है कि झुकना नहीं चाहिए, लेकिन बातचीत जारी रखना चाहिए। 23% ये बोलते हैं कि हम लोग बढ़ते टेरिफ को संभाल लेंगे और 9% ऐसे कहते हैं कि भाई ट्रंप के सामने झुक जाओ। 9% का यह मानना है कि ट्रंप जो कह रहे हैं वो करो और उसके बाद यह सब टेरिफ हटवाओ।
अब क्या होगा बिहार चुनाव में? फिर 2029 तो बहुत दूर है। उससे पहले आपका यूपी चुनाव है। तो बहुत सी चीज़ें चल रही हैं। और यह देखिए सर्वे ओपिनियन ये सब बदलते रहते हैं। लेकिन आगे क्या होगा? यह तो वक्त बताएगा। आप N 24 देखते रहिए। मेरा नाम रिमझिम जेठानी है। आपसे फिर मुलाकात होगी।
यह भी पढ़ें: Swachhta Survey-2024 की ताजा रिपोर्ट में कौन-कौन का शहर शामिल? देखें केटेगिरी वाइज नतीजे
Read More at hindi.news24online.com