Sidharth Malhotra: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के घर हाल ही में किलकारियां गुंजी है. कपल के घर एक नन्ही सी परी का जन्म हुआ है. हालांकि बेटी के जन्म के कुछ दिनों बाद ही एक्टर को उनकी अगली फिल्म परम सुंदरी के प्रमोशन के लिए बिजी होना पड़ा. इसी मूवी के सिलसिले में सिद्धार्थ, जाह्नवी कपूर के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी न्यू बोर्न बेबी और डेडीज ड्यूटी को लेकर बात की.
3-4 बजे तक बेटी के लिए जाग रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने पिता के ड्यूटी और अपनी बेटी के जन्म के बाद आए बदलावों पर बात की. उन्होंने कपिल शर्मा शो में कहा, “बेबी के आने से पूरा शेड्यूल चेंज हो गया, अभी मैं सुबह-सुबह वहीं से आ रहा हूं. चाहे वो खाने पीने का ध्यान हो, उनके स्लीपिंग पैटर्न हो, आजकल लेट नाइट रात चल रही है, लेकिन अलग किसम की. जिसमें तीन चार बजे फीडिंग हो रहा है. वह दूध पिलाती है और मैं सपोर्टिंग एक्टर प्ले कर रहा हूं, जो सिर्फ खड़े होकर चीजों को देख रहा है.”
पैरेंटिंग ड्यूटी पर क्या बोले सिद्धार्थ मल्होत्रा
जब अर्चना पूरन सिंह ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से पूछा कि क्या उन्होंने डायपर बदले हैं, तो शेरशाह स्टार ने पैरेंटिंग ड्यूटी पर खुलासा किया, “डायपर बदला है और अब तो बिना डायपर का ‘ऊप्स मोमेंट’ वाला एक्सपीरियंस भी किया है.”
कियारा और सिद्धार्थ के बारे में
इस बीच, स्टूडेंट ऑफ द ईयर अभिनेता और कियारा ने 2016 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. दोनों धीरे धीरे एक दूसरे के दोस्त बने फिर फरवरी 2023 में शादी कर ली. वर्कफ्रंट की बात करें तो, कियारा को आखिरी बार ऋतिक रोशन के साथ वॉर 2 में देखा गया था. सिद्धार्थ की बात करें तो वह परम सुंदरी को लेकर बिजी चल रहे हैं. हालांकि मूवी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई.
यह भी पढ़ें- Friday OTT Releases: इस शुक्रवार एक मिनट नहीं होंगे बोर, रिलीज हुई ये धांसू वेब सीरीज और फिल्में
Read More at www.prabhatkhabar.com