यूपी के सियासी मूड पर चौंकाने वाला सर्वे, आज हुए चुनाव तो सपा को नुकसान, कांग्रेस को फायदा!

उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां अभी से शुरु हो गई हैं. एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों की ओर से आगामी चुनाव में जीत की ताल ठोंकी जा रही है. लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन के हौसले बुलंद हैं. इस बीच प्रदेश के सियासी मिजाज को टटोलता हुआ एक सर्वे सामने आया है जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. 

लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन ने सपा-कांग्रेस को मिलाकर 43 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि एनडीए को 36 सीटें मिली थीं. इस चुनाव में सपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. लेकिन तब से प्रदेश की सियासत में काफी बदलाव आया है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो स्थिति क्या होगी. 

आज हुए चुनाव तो क्या होगी स्थिति

यूपी में अगर आज चुनाव हुए तो क्या सपा एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी रहेगी या फिर बीजेपी इस बाजी को पलट देगी. इन्हीं सवालों का जवाब तलाशने के लिए इंडिया टुडे और सी वोटर ने मिलकर मूड ऑफ द नेशन सर्वे किया है, जिसके आकंड़े बेहद दिलचस्प हैं 

इस सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अगर आज लोकसभा चुनाव कराये जाते हैं तो एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. बीजेपी प्लस को 38 सीटें मिलने का अनुमान  है. वहीं उसका वोट शेयर भी 47 फीसद तक रहेगा. सपा-कांग्रेस के इंडिया गठबंधन की बात की जाए तो सपा को 35 और कांग्रेस को 7 सीटें मिलने का अनुमान है. 

एनडीए या इंडिया कौन आगे, कौन पीछे

इंडिया गठबंधन का वोट शेयर भी 42 फीसद तक रह सकता है. यानी पिछले साल के मुक़ाबले अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो एनडीए को दो सीटों का फायदा हो सकता है. कांग्रेस को भी एक सीट का लाभ हो सकता है और कांग्रेस को सात सीटें मिलने का अनुमान है. सपा की एक सीट कम हो सकती है. 

इस सर्वे से साफ है कि बीते एक साल में बीजेपी ने एक बार से ख़ुद को जमीनी स्तर पर मज़बूत किया है जबकि सपा के वोट प्रतिशत में गिरावट आई है. दावा है कि ये सर्वे 1 जुलाई से 14 अगस्त के बीच किया गया है. जिसमें सभी लोकसभा सीटों से लोगों की राय को शामिल किया गया है. 

Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग के बसुकेदार क्षेत्र में बादल फटने से तबाही, प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य जारी

Read More at www.abplive.com