ट्रंप टैरिफ के बीच आया नया अपडेट, भारत 2038 तक बनेगा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी

Indian Economy Growth Update: अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ की टेंशन के बीच भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर एक अपडेट आया है। टैरिफ की टेंशन के बीच यह खबर भारत और भारतीयों के लिए अच्छी खबर हो सकती है। EY इंडिया की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि भारत अगले 13 साल में 2038 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है।

यह भी पढ़ें: ट्रंप टैरिफ से झटका, अब विदेशों में प्लांट लगाएंगी ऑटो पार्ट कंपनियां!

—विज्ञापन—

वर्तमान में है चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था

EY इकोनॉमी वॉट अगस्त 2025 में अनुमान लगाया गया है कि भारत टैरिफ, आर्थिक संकट, इंटरनेशनल मार्केट में उतार-चढ़ाव, वैश्विक अनिश्चितताओं से जूझते हुए भी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में सक्षम हो सकता है। वर्तमान में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और आर्थिक चुनौतियों का सामना करते हुए ही भारत इस मुकाम पर पहुंचा है।

सकल घरेलू उत्पाद में होगा इजाफा

रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले 5 साल में साल 2030 तक भारत का सकल घरेलू उत्पाद (PPP) 20.7 ट्रिलियन डॉलर हो सकता है। वहीं साल 2038 तक भारत का सकल घरेलू उत्पाद (PPP) भी 34.2 ट्रिलियन डॉलर होने का अनुमान है, क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति घरेलू उत्पादों की बढ़ती डिमांड और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के चलते काफी मजबूत बनी हुई है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: ट्रंप टैरिफ विवाद के बीच भारत का बड़ा फैसला, BRICS देशों संग रुपये में लेन-देन के लिए मंजूरी जरूरी नहीं

इन वजहों से लगाया गया अनुमान

रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान समय में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति अमेरिका, चीन, जर्मनी और जापान की तुलना में काफी मजबूत है। अगर इसी तरह भारतीय अर्थव्यवस्था ग्रोथ करती रही तो साल 2038 में टारगेट हासिल कर लेगा, क्योंकि भारत अभी नौजवा है। यहां युवा आबादी ज्यादा है। घरेलू डिमांड बढ़ रही है, जो देश की लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए सबसे कारगर साबित हो सकते हैं।

क्या है चीन की वर्तमान स्थिति

वहीं चीन की बात करें तो साल 2030 तक चीन का सकल घरेलू उत्पाद (PPP) 42.2 ट्रिलियन डॉलर हो सकता है, लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है कि चीन अब बुजुर्ग होने लगा है। आबादी बढ़ने से देश कर्ज में डूबा हुआ है, जिस वजह से चीन की अर्थव्यवस्था को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जर्मनी-जापान वैश्विक व्यापार पर ज्यादा डिपेंड है, जिसका असर इनकी इकोनॉमी पर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: ट्रंप टैरिफ से लगेगा बड़ा झटका, क्या होगा नुकसान और कितनी जाएंगी नौकरियां? 5 पॉइंट में जानें सबकुछ

ये हैं 5 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं

बता दें कि वर्तमान समय में भारत दुनिया की 5 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है। पहले नंबर पर अमेरिका, दूसरे नंबर पर चीन, तीसरे नंबर पर जापान, चौथे नंबर पर भारत और 5वें नंबर पर जर्मनी है। 2030 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन सकता है। दूसरी ओर, चीन मैन्युफैक्चरिंग, एक्सपोर्ट और इन्फ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्टमेंट करके अमेरिका को कड़ी टक्कर दे रहा है। अमेरिका की पकड़ टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, डिफेंस और कंज्यूमर मार्केट में मजबूत है। अगर चीन इसी तरह आगे बढ़ता रहा तो दुनिया की नंबर एक अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

Read More at hindi.news24online.com