Param Sundari Social Media Review: सिद्धार्थ-जाह्नवी की ‘परम सुंदरी’ ने जीता दिल, लोग बोले- ‘पैसा वसूल’

जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की परम सुंदरी सिनेमाघरों पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर कई कंट्रोवर्सी हो रही थी. कुछ लोग चेन्नई एक्सप्रेस का वर्जन बोल रहे थे तो किसी ने जाह्नवी के बोलने के तरीके पर सवाल उठाए थे. मगर इस फिल्म ने रिलीज होते ही सबकी बोलती बंद कर दी है. परम सुंदरी को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर परम सुंदरी की खूब तारीफ हो रही है. साथ ही इसे एक फ्रेश स्टोरी कहा जा रहा है.

परम सुंदरी को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नॉर्थ और साउथ की लव स्टोरी दिखाई गई है. ऑडियंस के साथ ट्रेड एनालिस्ट ने भी परम सुंदरी की तारीफ की है. सिद्धार्थ और जाह्नवी की केमिस्ट्री लोगों को काफी इंप्रेस कर रही हैं. आइए आपको बताते हैं सोशल मीडिया पर फिल्म को कैसे रिव्यू मिल रहे हैं.

सोशल मीडिया पर हुई तारीफ
एक यूजर ने लिखा- परम सुंदरी देख रहा हूं. पहला हाफ शानदार है. रेटिंग-4, जाह्नवी कपूर की शानदार एक्टिंग. दूसरे ने लिखा- परम सुंदरी एक बेहतरीन एंटरटेनर फिल्म है जिसमें जबरदस्त केमिस्ट्री, चार्टबस्टर परदेसिया, केरल के लुभावने विजुअल और वल्लमकाली का शानदार फाइनल शामिल है. जाह्नवी कपू के करियर की अब तक की बेस्ट फिल्म. साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के चार्म ने इसे यादगार बना लिया.

एक ने लिखा- परम सुंदरी एक क्रॉस कल्चर रोमांस को बहुत ही अच्छे तरीके से प्रिजेंट करती है, जो सरल, ज़मीनी और प्यार, एक्सेप्टेंस पर फोक्सड है. हालांकि इसमें कुछ मूमेंट हैं, लेकिन कहानी कई बार प्रिडिक्टेबिल लगती है, एक बार ज़रूर देखें. दूसरे ने लिखा- मुझे ये फिल्म पसंद आई. टिपिकल रॉमकॉम है.

Param Sundari Social Media Review: सिद्धार्थ-जाह्नवी की 'परम सुंदरी' ने जीता दिल, लोग बोले- 'पैसा वसूल

बता दें परम सुंदरी के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से भी अच्छी कमाई की है.

ये भी पढ़ें: लाल सुर्ख साड़ी पहन शिवांगी जोशी ने किया बप्पा का स्वागत, कभी मोदक खाती दिखी तो कभी परिवार संग मस्ती के मूड में नजर आईं एक्ट्रेस

Read More at www.abplive.com