निर्देशक – तुषार जलोटा
कलाकार – सिद्धार्थ मल्होत्रा, जान्हवी कपूर, रेंजी पणिक्कर, सिद्धार्थ शंकर, मंजीत सिंह, संजय कपूर, इनायत वर्मा
समय अवधि – 136 मिनट
रेटिंग – 4 स्टार्स
Param Sundari Movie Review: मैडॉक फिल्म्स की फिल्म ‘परम सुंदरी’ एक बेहद प्यारी और सच्ची प्रेम कहानी है. निर्देशक तुषार जलोटा की फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, जान्हवी कपूर, मंजीत सिंह, संजय कपूर ने अहम किरदार निभाया हैं. फिल्म में सिद्धार्थ के पिता के किरदार में संजय नजर आए हैं. जान्हवी और सिद्धार्थ की जोड़ी दर्शकों को भा रही है. दिनेश विजान की ओर से निर्मित फिल्म एक छोटी, सच्ची और दिल से निकली हुई प्रेम कहानी है.
फिल्म ‘परम सुंदरी’ की कहानी
फिल्म ‘परम सुंदरी’ में परम (सिद्धार्थ मल्होत्रा) एक तेज, चालाक और डिजिटल युग का युवा है. वह एक डेटिंग ऐप के जरिए प्यार खोजने की कोशिश करता है. वह एक ऐप में पैसे लगाता है, जो आपके प्रोफाइल और डेटा को लेकर अपनी सोलमेट को खोजने की कोशिश करता है. हालांकि परम के पिता उसे इस ऐप से सच्चा प्यार खोजने की उसे चुनौती देते हैं. वह उसके बाद केरल चला जाता है. वहां पर उसकी मुलाकात सुंदरी से होती है, जो एक साफ दिल, आत्मनिर्भर, जमीन से जुड़ी लड़की है. सुंदरी को ऐप पर कोई भरोसा नहीं है. दो बिल्कुल अलग सोच के लोग, जो एक-दूसरे को पहले समझने की कोशिश करते हैं. इस बीच दोनों के बीच एक रिश्ता बनने लगता है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा – जान्हवी कपूर की जोड़ी दिखी कमाल की
सिद्धार्थ मल्होत्रा परम के किरदार में हंसाते भी हैं और रुलाते भी हैं. उनकी एक्टिंग में कॉन्फिडेंस दिखता है. जबकि जान्हवी कपूर फिल्म में बेहद खूबसूरत लगी है. उनके एक्सप्रेशन्स, डायलॉग डिलिवरी, और केरल के बैकड्रॉप में उनका सहज होना-सब कुछ एकदम असली लगता है. संजय कपूर का कॉमिक अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आएगा. मंजोत सिंह अपने मजेदार डायलॉग्स और टाइमिंग से हंसाते हैं. इनायत का रोल छोटा है, लेकिन वह दिल जीत लेती है.
यह भी पढ़ें- Param Sundari FIRST REVIEW: ‘परम सुंदरी’ का पहला रिव्यू आया सामने, सिद्धार्थ- जान्हवी की जोड़ी ने स्क्रीन पर मचाया जादू
Read More at www.prabhatkhabar.com