बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले शख्स के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. जानकारी के मुताबिक बिहार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरभंगा के रहने वाले रिजवी ने कांग्रेस की रैली के दौरान पीएम मोदी के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था. इस मामले पर राजनीतिक घमासान भी मच गया. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और एक्शन लिया.
दरअसल विपक्ष बिहार चुनाव से ठीक पहले वोटर अधिकार यात्रा का आयोजन कर रहा है. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने कई जगहों पर रैली की है. दरभंगा में बुधवार (27 अगस्त) को विपक्ष की रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया. हालांकि इस दौरान राहुल या तेजस्वी स्टेज पर मौजूद नहीं थे. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जताई नाराजगी
अमित शाह ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने इसके जरिए नाराजगी भी जाहिर की थी. अमित शाह ने पोस्ट के जरिए कहा, ”बिहार के दरभंगा में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए कांग्रेस और आरजेडी के मंच से जिस प्रकार गालियों से भरी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है.”
बिहार के दरभंगा में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए कांग्रेस और आरजेडी के मंच से जिस प्रकार गालियों से भरी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है।
राहुल गांधी के नेतृत्व में…
— Amit Shah (@AmitShah) August 28, 2025
अपडेट जारी है…
Read More at www.abplive.com