और ज्यादा टैरिफ लगा दूंगा अगर… क्या है डिजिटल सर्विस टैक्स? जिसे लेकर ट्रंप ने दुनिया को धमकाया

What is Digital Service Tax: टैरिफ विवाद के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के देशों को एक और धमकी दी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर टैरिफ के बदले जवाबी कार्रवाई करते हुए देशों ने अमेरिका पर डिजिटल सर्विस टैक्स लगाया तो और ज्यादा टैरिफ लगा दूंगा। उन्होंने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर इस बारे में एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने चेतावनी दी कि जो देश अमेरिका की टेक कंपनियों पर डिजिटल टैक्स लगाएगा, जवाब में उसके निर्यात पर लगा टैरिफ बढ़ा दिया जाएगा।

क्या भारत लगाएगा डिजिटल टैक्स?

बता दें कि अगर भारत 50 प्रतिशत टैरिफ के बदले अमेरिका पर जवाबी कार्रवाई करे तो भारत डिजिटल सर्विस टैक्स लगा सकता है। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट, मेटा और अमेजन पर डिजिटल सर्विस टैक्स लगाने का विकल्प भारत के पास है, लेकिन अभी तक इस पर भारत ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। बता दें कि साल 2025-26 के बजट में घोषणा करके अमेरिका की टेक कंपनियों पर लगा डिजिटल सर्विस टैक्स खत्म कर दिया था। 1 अप्रैल 2025 से यह आदेश लागू हुआ था, लेकिन डिजिटल टैक्स इसलिए हटाया गया था, ताकि अमेरिका के साथ ट्रेड डील में फायदा मिले, लेकिन ट्रंप ने भारत के लिए नरम रुख नहीं अपनाया।

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com