Stocks to Watch: Lemon Tree और ICICI Bank समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, वीकेंड होगा शानदार – stocks to watch today reliance industries hexaware lemon tree hotels afcons shukra pharma paytm muthoot finance cg power in focus on 29 august sensex nifty

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो निफ्टी की मंथली एक्सपायरी और स्टॉक्स के डेरिवेटिव्स की मंथली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 211.15 प्वाइंट्स यानी 0.85% की फिसलन के साथ 80,080.57 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 705.97 प्वाइंट्स यानी 0.87% की गिरावट के साथ 24,500.90 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

एनटीपीसी ने अपने कोयला माइनिंग बिजनस को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी माइनिंग को ट्रांसफर करने को मंजूरी दे दी है।

लेमन ट्री होटल्स ने देहरादून के मोहकमपुर में एक नई होटल प्रॉपर्टी लेमन ट्री होटल के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट किया है। इस प्रॉपर्टी का काम इसकी सब्सिडरी कार्नेशन होटल्स देखेगी।

आज एआरसी इंसुलेशन एंड इंसुलेटर्स के शेयरों की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

आज होने वाली एजीएम

आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, पेटीएम (वन97 कम्युनिकेशंस), एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, इंडस टावर्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, नारायण हृदयालय, एनएमडीसी, एनएमडीसी स्टील, गेल (इंडिया), यूनाइटेड स्पिरिट्स, इमामी, फेडरल बैंक, फिनो पेमेंट्स बैंक, एबीएम नॉलेजवेयर, एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, एजीआई ग्रीनपैक, एलस्टोन टेक्सटाइल्स (इंडिया), एवैक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स, बन्नारी अम्मान शुगर्स, बिन्नी मिल्स की आज सालाना आम बैठक (एनुअल जनरल मीटिंग-AGM) है।

इनके अलावा सेंटरैक टेक्नोलॉजीज, कॉस्मो फेराइट्स, धनश्री इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्लोबल लॉन्गलाइफ हॉस्पिटल एंड रिसर्च, एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज, इंडस्ट्रियल एंड प्रूडेंशियल इन्वेस्टमेंट कंपनी, इन्फ्लेम अप्लायंसेज, झंडेवाला फूड्स, जैश गेजिंग टेक्नोलॉजीज, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक, जुबिलेंट इंग्रेविया, जुबिलेंट फार्मोवा, साई सिल्क्स (कलामंदिर), कल्याणी फोर्ज, केसी इंडस्ट्रीज, कुबेरन ग्लोबल एडु सॉल्यूशंस, खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, क्रेऑन फाइनेंशियल सर्विसेज, क्वांटम पेपर्स, लॉयड्स एंटरप्राइजेज, महावीर इन्फोवे, मारल ओवरसीज, एमपीएस, एनसीसी, एनडीएल वेंचर्स, ओमैक्स ऑटोज, ओरिएंट पेपर एंड इंडस्ट्रीज, प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ, पॉलीस्पिन एक्सपोर्ट्स, क्वेस कॉर्प, राजापालयम मिल्स, राम रत्न वायर, सौराष्ट्र सीमेंट, शेट्रॉन, श्री दिग्विजय सीमेंट कंपनी, श्रीकॉन इंडस्ट्रीज, स्पेंटेक्स इंडस्ट्रीज, स्टारलिट पावर सिस्टम्स, स्टेलेंट सिक्योरिटीज (इंडिया), स्टाइरेनिक्स परफॉर्मेंस मैटेरियल्स, इंडोसोलर और वेलस्पन एंटरप्राइजेज की भी आज एजीएम है।

इंजीनियर्स इंडिया, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, प्रीमियर एनर्जीज, एनबीसीसी (इंडिया), एशियन होटल्स (ईस्ट), अल्फ्रेड हर्बर्ट इंडिया, ब्लैक बॉक्स, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल, कैंटेबल रिटेल इंडिया, गणेश हाउसिंग कॉर्पोरेशन, हरियाणा लेदर केमिकल्स, हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल, मोरपेन लैबोरेटरीज, नितिन स्पिनर्स, पीएमसी फिनकॉर्प, प्रोटीन ई-गवर्नेंस टेक्नोलॉजीज, रॉयल ऑर्किड होटल्स, साल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स, शेट्रॉन, शिल्प ग्रैवर्स, एसकेपी सिक्योरिटीज, सुयोग टेलीमैटिक्स, यूनिफोस एंटरप्राइजेज, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर, व्हर्लपूल ऑफ इंडिया और युकेन इंडिया के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

वहीं दूसरी तरफ आज कोवांस सॉफ्टसोल, डीप डायमंड इंडिया और इको होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के राइट्स को आज एक्स-डेट है तो स्टीलकास्ट के स्प्लिट की भी। इसके अलावा जेआर फूड्स के रिजॉल्यूशन प्लान-सस्पेंशन की भी आज एक्स-डेट है।

(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है)

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com