इंजीनियरिंग कंपनी ने लॉन्च की देश की पहली सेमीकंडक्टर यूनिट, फोकस में रहेगा स्टॉक – cg power semiconductor unit sanand osat facility launched share price update

CG Power Share Price: इंजीनियरिंग कंपनी CG पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड की सहायक कंपनी CG सेमी प्राइवेट लिमिटेड ने पहली सेमीकंडक्टर यूनिट शुरू कर दी है। यह आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (OSAT) सुविधा गुजरात के साणंद में है।

इस लॉन्च के साथ CG Semi भारत की शुरुआती फुल-सर्विस OSAT प्रोवाइडर में शामिल हो गई है। यह पारंपरिक और एडवांस्ड दोनों पैकेजिंग टेक्नोलॉजीज में सॉल्यूशंस मुहैया कराएगी। कंपनी का कहना है कि यह कदम भारत की सेमीकंडक्टर कैपेसिटी को मजबूत करेगा। इससे देश सेमीकंडक्टर के मामले में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ेगा। साथ ही, ग्लोबल मार्केट में एक्सपोर्ट का रास्ता भी खुलेगा।

सरकार का भी समर्थन है हासिल

यह प्रोजेक्ट केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से तैयार हुआ है। इसमें Renesas और Stars Microelectronics की भागीदारी है। CG Semi अगले पांच साल में करीब ₹7,600 करोड़ (लगभग $870 मिलियन) का निवेश करके साणंद में दो अत्याधुनिक यूनिट्स- G1 और G2 लगाएगी।

कितने लोगों को मिलेगा रोजगार

नई G1 यूनिट की पीक क्षमता करीब 5 लाख यूनिट प्रतिदिन होगी। यह सुविधा चिप असेंबली, पैकेजिंग, टेस्टिंग और पोस्ट-टेस्ट सर्विसेज के लिए पूरी तरह तैयार है। इसमें हाई-यील्ड इक्विपमेंट, लेवल 1 ऑटोमेशन और ट्रैसेबिलिटी के लिए अत्याधुनिक MES सिस्टम और इन-हाउस लैब्स मौजूद हैं। कमर्शियल प्रोडक्शन 2026 से शुरू होने की संभावना है।

वहीं, G2 यूनिट G1 से लगभग 3 किमी दूर बन रही है, 2026 के अंत तक पूरी होगी। इसके शुरू होने पर इसकी क्षमता लगभग 1.45 करोड़ यूनिट प्रतिदिन तक पहुंच जाएगी। दोनों फैसिलिटीज मिलकर आने वाले वर्षों में 5,000 से अधिक डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार पैदा करेंगी।

CG Power के शेयरों का हाल

CG Power का शेयर गुरुवार (28 अगस्त) को बीएसई पर 1.12% की गिरावट के साथ ₹663.65 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 15.87% चढ़ा है। हालांकि, बीते 1 साल में 6.79% की गिरावट आई है। CG पावर का मार्केट कैप ₹1.02 लाख करोड़ है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com