आर अश्विन की संन्यास लेने के बाद चमकी किस्मत, IPL की इस फ्रेंचाइजी के लिए होने जा रही टीम में एंट्री?

R Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम को दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया था। अभी इस सदमे से फैंस उबरे भी नहीं हैं कि दिग्गज नेे आईपीएल से भी संन्यास लेने का फैसला ले लिया है, बीते दिन उन्होंने इसका ऐलान करके सभी को चौंका दिया है।

लेकिन रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के आईपीएल से रिटायरमेंट लेते ही उनकी किस्मत चमक गई है। वो दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को अलविदा कहने के बाद अब दूसरी टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं। इसे लेकर कई तरह की मीडिया रिपोर्ट्स भी सामने आ रही हैं।

ये भी पढ़ें- R Ashwin की तरह इंग्लैंड दौरे पर संन्यास लेने को मजबूर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, अब टेस्ट जर्सी में कभी नहीं आएगा नजर

IPL छोड़ इस फ्रैंचाइजी के लिए खेलेंगे आर R Ashwin?

भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने बीते दिन (27 सितंबर) को आईपीएल से भी रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया है। अश्विन ने रिटायरमेंट के लिखे पोस्ट में जाहिर किया है कि वो विश्व की अन्य लीग में खेलते दिख सकते हैं। अब रिपोर्ट में सामने आ रहा है कि 26 दिसंबर से शुरू होने वाली एसए टी-20 लीग में अश्विन एमआई केपटाउन का हिस्सा बन सकते हैं।

एमआई केपटाउन इस साल की चैंपियन टीम है। साथ ही ये आईपीएल की सबसे सफल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस की सिस्टर फ्रैंचाइजी भी है। अश्विन के रिटायरमेंट के ऐलान के बाद कहा जा रहा था कि एसए टी-20 की दो फ्रैंचाइजी पार्ल रॉयल्स और जॉबर्ग सुपर किंग्स उन्हें खऱीदने का मन बना रही हैं। लेकिन अब खबर आई है कि एमआई केपटाउन उन्हें अपने खेमे में शामिल कर सकती है।

R Ashwin ने खुद किया खुलासा, खेलेंगे विश्व की तमाम लीग्स

मौजूदा समय में विश्वभर में कई मनोरंजक लीग खेली जा रही है। रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में रिटारयमेंट का ऐलान कर जो पोस्ट लिखा है, उसमें उन्होंने खुद ही इस बात का जिक्र किया है कि वो विश्व की अलग-अलग लीग में खेलना चाहते हैं। उन्होंने लिखा-

‘आज मेरे लिए खास दिन है और इसलिए एक नई शुरुआत भी, कहते हैं हर अंत एक नई शुरुआत लाता है, मेरा IPL करियर अब खत्म हो रहा है, लेकिन अब मैं दुनिया की अलग-अलग लीग्स में क्रिकेट का नया सफर शुरू कर रहा हूं। मैं सभी फ्रेंचाइज‍ियों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे यादगार मोमेंट और र‍िलेशन दिए। सबसे ज़्यादा धन्यवाद आईपीएल और बीसीसीआई को, जिन्होंने अब तक मुझे इतना कुछ दिया। आगे आने वाले वक्त को इंजॉय करने का इंतजार है’।

अश्विन के इस बयान से एक बात तो स्पष्ट है कि वो द हंड्रेड, साउथ अफ्रीका जैसी टी20 लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

IPL में कुल 5 फ्रैंचाइजी का हिस्सा रहे हैं R Ashwin

रविचंद्रन अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग की कुल 5 फ्रैंचाइजी से खेल चुके हैं। उन्होंने साल 2009 में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ शुरुआत की थी। जहां पर वो लगातार 7 सीजन सीएसके का हिस्सा रहे। इसके बाद साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का हिस्सा थे। इसके बाद लगातार दो साल तक वो पंजाब किंग्स फैंचाइजी के साथ खेले हैं। साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। जहां पर दो साल तक दिल्ली टीम के साथ थे।

रविचंद्रन अश्विन को साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। जहां पर वो लगातार तीन सीजन तक राजस्थान टीम का हिस्सा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने अपना आखिरी सीजन साल 2025 में अपनी पुरानी फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स का हाथ थामा। आईपीएल में अश्विन ने 221 मैच खेले हैं, जहां पर उन्होंने 187 विकेट लिए हैं। लेकिन अब उन्होंने आईपीएल को भी अलविदा कह दिया है।

भारतीय टीम के लिए R Ashwin का प्रदर्शन

टेस्ट वनडे (ODI) टी20
गेंदबाजी
मैच 106 116 65
विकेट 537 156 72
बल्लेबाजी
पारी 151 63 19
रन 3503 707 184

ये भी पढे़ं- भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह R Ashwin ने थामा विदेशी टीम का हाथ, इस टीम के लिए करेंगे अब डेब्यू

Read More at hindi.cricketaddictor.com