Gold Price Today: गुरुवार को फिसल गया सोना, हर 10gm पर इतना गिरा भाव- ये है सुस्ती की वजह

Gold Price Today: ग्लोबल बाजार में टैरिफ पर भिड़ंत मची हुई है. भारत में टैरिफ को लेकर सरकार की ओर से राहत के कदमों पर चर्चा हो रही है, इसे देखते हुए सोने की ओर निवेशक आकर्षित तो हुए हैं, लेकिन गुरुवार को फिलहाल येलो मेटल में कमजोरी ही दिखाई दी. गुरुवार (28 अगस्त) को MCX यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड हल्की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा. हालांकि चांदी में आज तेजी दिखी.

MCX पर सोने-चांदी का हाल

बुधवार को सोना ₹1,01,451 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले बंद भाव ₹1,01,542 से करीब ₹91 नीचे है. वहीं, चांदी ₹1,16,425 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी, जो पिछले बंद भाव ₹1,16,097 से करीब ₹328 ऊपर रही.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड मामूली गिरावट के साथ 0.1% नीचे $3,388.15 प्रति औंस पर रहा. हालांकि, अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स (दिसंबर डिलीवरी) 0.2% बढ़कर $3,438.30 प्रति औंस पर पहुंच गए.

डॉलर और बॉन्ड यील्ड का असर

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

डॉलर इंडेक्स बुधवार को 0.2% मजबूत हुआ, जिससे गोल्ड विदेशी निवेशकों के लिए महंगा हो गया. वहीं, अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड्स 0.4% ऊपर रहीं, जिससे नॉन-यील्डिंग एसेट्स जैसे गोल्ड और सिल्वर पर दबाव बना.

सेफ-हेवन डिमांड से नुकसान सीमित

विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेड गवर्नर को हटाने की कोशिश को लेकर बनी अनिश्चितता से सुरक्षित निवेश (safe-haven demand) की डिमांड बढ़ी, जिसने सोने की गिरावट को सीमित रखा.

Read More at www.zeebiz.com