साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम तैयार, 7 खिलाड़ियों को मिला अपना फ़ेयरवेल मैच खेलने का मौका

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के बाद अजिंक्य रहाणे के संन्यास लेने की चर्चा समय-समय पर होती रही है. वह अपने करियर के आखिरा दौर में प्रवेश कर चुके हैं. रहाणे अभी 36 साल के हो चुके हैं. रहाणे लंबे समय से भारत के लिए वनडे या टी20 नहीं खेल रहे. सिर्फ टेस्ट में भी उन्हें स्थायी जगह नहीं मिल पा रही, जिससे उनके लिए आगे भी उनका खेल पाना मुश्किल है. ऐसे में उन्हें अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल कर फेयरवेल मैच दिया जा सकता है.

वहीं भारत के लिए 100 टेस्ट खेल चुके इशांत शर्मा भी फेयरवेल मैच डिजर्व करते हैं. उन्होंने 300 से ज्यादा विकेटें ली है. 36 वर्षीय इशांत भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. उनके अलावा उमेश यादव भी लिस्ट में शामिल हैं. उमेश 2 साल से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्हें करियर में कई बार चोटों से जूझना पड़ा. उम्र बढ़ने के साथ रिकवरी और लंबी सीरीज़ खेलना और कठिन हो जाता है. ऐले में यादव संन्यास लेकर अपने करियर का अगला कदम (कोचिंग, मेंटॉर या सिर्फ लीग क्रिकेट) के रूप में बढ़ा सकते हैं.

IND vs SA 2025 Test Series : शेड्यूल यहां देखें

मैच तारीख वेन्यू
पहला टेस्ट 14-18 नवंबर कोलकाता
दूसरा टेस्ट 22-26 नवंबर गुवाहटी

Read More at hindi.cricketaddictor.com