Stock Markets Today: गुरुवार को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर बाजार में कमजोर ओपनिंग हुई. टैरिफ की टेंशन बाजार में बनी हुई है. सेंसेक्स ओपनिंग के बाद 500 अंकों से ज्यादा फिसल गया था. निफ्टी में भी 145 अंकों की गिरावट दिखी और ये 24,600 के नीचे फिसल गया. बैंक निफ्टी भी 450 अंकों से ज्यादा गिर गया था. बाजार 73% Bearish बना हुआ था. India VIX यानी वॉलेटिलिटी इंडेक्स करीब 6% ऊपर था.
निफ्टी पर सारे सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. IT, NBFC, रियल्टी, मेटल फार्मा और प्राइवेट बैंक में सबसे ज्यादा कमजोरी थी. निफ्टी 50 के 50 शेयरों में बस 11 शेयर हरे निशान में थे, बाकी सभी में गिरावट दर्ज हो रही थी. Hero Moto, Eternal, Asian Paint, Eicher Motors, HUL में तेजी थी. HCL Tech, Shriram Finance, HDFC Bank. Jio Finance, Power Grid में सबसे ज्यादा कमजोरी थी.
बाजार में टैरिफ की चिंताएं बनी हुई हैं. इस बीच जीएसटी रिफॉर्म को लेकर बाजार में एंटिसिपेशन बना हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी का माहौल रहा. डाओ जोंस दो दिन में करीब 300 अंक चढ़ा, नैस्डैक में 150 अंकों की मजबूती आई और S&P लाइफ हाई पर बंद हुआ. एशियाई संकेतों की बात करें तो GIFT निफ्टी 80 अंक गिरकर 24,650 के आसपास दिखा, जबकि डाओ फ्यूचर्स सपाट और निक्केई 50 अंक ऊपर रहा.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- टैरिफ पर अमेरिकी वित्त मंत्री का रुख पड़ा नरम
- टैरिफ से भारत को ज्यादा नुकसान नहीं: सूत्र
- 2 दिन में डाओ 283 अंक, नैस्डैक 141 अंक चढ़ा
- सोना चमका, कच्चा तेल $67 पर सुस्त
- FIIs की `7784 Cr बिकवाली, DIIs की `7060 Cr खरीदारी
- Interglobe Aviation में `7000 करोड़ की ब्लॉक डील संभव
- ABFRL, Adani Gas समेत 8 की वायदा में आखिरी दिन
- निफ्टी की गुरुवार वाली आखिरी एक्सपायरी, आगे मंगलवार को होगी
Add Zee Business as a Preferred Source
बुधवार से भारतीय प्रोडक्ट्स पर 50% अमेरिकी टैरिफ लागू हो गए हैं. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक टैरिफ टेंशन सुलझाने के लिए भारत-अमेरिका के बीच बातचीत चल रही है और सरकार को इस पर ज्यादा नुकसान की आशंका नहीं है. वहीं, टेक्सटाइल सेक्टर को ट्रंप टैरिफ के असर से बचाने के लिए सरकार एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने की तैयारी में है और 40 देशों के लिए आउटरीच प्रोग्राम लॉन्च किया जाएगा.
कमोडिटी मार्केट का हाल
कमोडिटी मार्केट में भी हलचल देखने को मिली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 20 डॉलर उछलकर 3,450 डॉलर के पार पहुंच गया, जबकि चांदी में लगातार 3 दिनों की गिरावट थम गई. घरेलू बाजार में भी सोना 400 रुपए चढ़कर ₹1,01,500 के ऊपर और चांदी ₹200 बढ़कर ₹1,16,000 के ऊपर बंद हुई. कच्चा तेल फिलहाल 67 डॉलर के ऊपर सुस्त कारोबार करता नजर आया.
आज बाजार के लिए बड़ी खबरें
इक्विटी मार्केट में ढेर सारी ब्लॉक डील्स देखने को मिलीं. विदेशी निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को करीब ₹7,800 करोड़ की बिकवाली की, जबकि घरेलू फंड्स ने ₹7,000 करोड़ से ज्यादा के शेयर खरीदे. वहीं, आज Interglobe Aviation में करीब ₹7,000 करोड़ की बड़ी ब्लॉक डील संभव है, जिसमें प्रोमोटर्स 3.1% हिस्सेदारी ₹5,808 के फ्लोर प्राइस पर बेचेंगे.
अदानी ग्रुप से भी बड़ी खबर आई है. समूह Ambuja Cements में 5% हिस्सा बेच सकता है. अनुमान है कि करीब ₹15,000 करोड़ के शेयर कर्ज घटाने के लिए बेचे जाएंगे.
डेरिवेटिव मार्केट में आज कई अहम एक्सपायरीज़ हैं. ABFRL, Adani Gas, Granules और Poonawalla Fincorp समेत 8 शेयरों का F&O में आज आखिरी दिन है. साथ ही, निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज गुरुवार वाली आखिरी एक्सपायरी होगी. सितंबर सीरीज से निफ्टी और बैंक निफ्टी की एक्सपायरी मंगलवार को होगी, जबकि सेंसेक्स की एक्सपायरी गुरुवार को तय की गई है.
Read More at www.zeebiz.com