Stocks to Watch: एक लिस्टिंग और एक्सपायरीज की बाढ़, इन स्टॉक्स पर रखें नजर – stocks to watch today indigo lotus developers hfcl power grid dr agarwal eye hospital mangal electrical listing in focus on 28 august nifty monthly expiry stocks expiry sensex

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी समेत एनएसई के पांच इंडेक्स की मंथली एक्सपायरी है तो साथ ही स्टॉक्स के भी डेरिवेटिव्स की आज एक्सपायरी है तो आज मार्केट में तेज हलचल के आसार हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो मंगलवार 26 अगस्त को सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 849.37 प्वाइंट्स यानी 1.04% की फिसलन के साथ 80,786.54 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 255.70 प्वाइंट्स यानी 1.02% की गिरावट के साथ 24,712.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

Sri Lotus Developers and Realty

जून तिमाही में सालाना आधार पर श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 35.8% घटकर ₹25.8 करोड़ और रेवेन्यू 49.2% फिसलकर ₹61.3 करोड़ पर आ गया।

InterGlobe Aviation (Indigo)

सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट्स के मुताबिक राकेश गंगवाल फैमिली ब्लॉक डील्स के जरिए इंडिगो की 3.1% होल्डिंग बेचेगी। इसका ऑफर साइज ₹7,027 करोड़ का है और फ्लोर प्राइस ₹5,808 है।

लेमन ट्री होटल्स ने महाराष्ट्र के पेंच में एक होटल प्रॉपर्टी लेमन ट्री रिजॉर्ट के लिए एक लाइसेंस एग्रीमेंट किया है। यह प्रॉपर्टी इसकी सहायक कंपनी कार्नेशन होटल्स संभालेगी।

आज मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।

एस्टर डीएम हेल्थकेयर, गुजरात पिपावाव पोर्ट, ज्योति लैब्स, प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) हाइजीन एंड हेल्थ केयर, रूट मोबाइल, स्पेशलिटी रेस्टोरेंट, मैग्ना इलेक्ट्रो कास्टिंग्स, वेदांत फैशन्स, मित्सु केम प्लास्ट, ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर, एएए टेक्नोलॉजीज, अबिरामी फाइनेंशियल सर्विसेज, डायमाइन्स एंड केमिकल्स के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसके अलावा एल्टियस टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन तो डीएमआर हाइड्रोइंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स के बोनस की भी आज एक्स-डेट है।

आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे तो दूसरी तरफ टीटागढ़ रेल सिस्टम्स अब एफएंडओ बैन लिस्ट से बाहर हो गया है।

(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है)

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com