ओड़िशा के कटक रेलवे स्टेशन की छत गिरने से ट्रेन सेवाएं रोकी गईं हैं। फिलहाल, वहां पर राहत का काम चल रहा है। इस हादसे पर कटक DCP ऋषिकेष डी. खिलारी ने बताया कि यहां हमारे कटक रेलवे स्टेशन पर जो काम चल रहा था, वहां पुराने रेलवे स्टेशन क्षेत्र में किसी कारण से एक पुरानी दीवार गिर गई। इसमें पुराने प्लेटफॉर्म को कवर करने वाला ढांचा गिर गया। अभी RPF, GRP, पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड तुरंत बचाव कार्य के लिए आ गई।
घटना में कोई जन हानि नहीं हुई
इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई। फिलहाल, बचाव कार्य अभी भी जारी है और मेडिकल टीम तैनात हैं। स्थिति सामान्य है और रेलवे प्राधिकरण ने इस लाइन को बंद करके वैकल्पिक व्यवस्था की है।
ओडिशातील कटक रेल्वे स्थानकावरील प्लॅटफॉर्म क्रमांक 1 आणि 2 वर बांधकाम सुरू असलेल्या छताचा एक भाग अचानक कोसळला आहे. सविस्तर वाचा:https://t.co/Ai35cbZVPg #odisha #cuttackrailwaystation #cuttack #railwaystationroofcollapse #roofcollapse #cuttackrailwaystationroof pic.twitter.com/LzpoWlO7R8
— SakalMedia (@SakalMediaNews) August 27, 2025
#WATCH | कटक, ओडिशा: कटक DCP ऋषिकेष डी. खिलारी ने कहा, “यहां हमारे कटक रेलवे स्टेशन पर जो काम चल रहा था वहां पुराने रेलवे स्टेशन क्षेत्र में किसी कारण से एक पुरानी दीवार गिर गई, और पुराने प्लेटफ़ॉर्म को ढकने वाला ढांचा गिर गया। हमारी RPF, GRP, पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड तुरंत बचाव… https://t.co/fNCKU7HHKE pic.twitter.com/BidJcEJCWV
—विज्ञापन—— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2025
कब हुआ हादसा ?
खबर के अनुसार, यह घटना लगभग 4 बजे करीब हुई थी, जब स्टेशन रिडेवलपमेंट वर्क के दौरान अचानक एक पुरानी दीवार और रूफ अंडर कंस्ट्रक्शन का कुछ भाग भरभराकर गिर गया। इस घटना के बाद ट्रेन सेवा पर भी असर पड़ा है। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी की जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें- ट्रंप टैरिफ से निपटने के लिए भारत ने बनाया मास्टरप्लान, जानिए कैसे होगी नुकसान की भरपाई?
Read More at hindi.news24online.com