भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में अपनी जगह बनाना जितना कठिन है, उतना ही मुश्किल है अपनी उस जगह को बनाए रखना। टीम इंडिया मे लगातार युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। कुछ खिलाड़ी परफॉर्म करके अपनी जगह पक्की कर रहे हैं, तो कुछ टीम से बाहर हो जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय टीम (Team India) के लिए वनडे में डेब्यू करने वाले उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें टीम इंडिया के लिए एक वनडे मैच खेलने का मौका मिल गया है। लेकिन इसके बाद से वो लगातार टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक इन पांचों खिलाड़ियों को दूसरा वनडे खेलने का मौका नहीं मिला है।
ये भी पढे़ं- यही है Team India का वो एकमात्र क्रिकेटर, जिसके आगे गंभीर की भी नहीं चलती, कोच साहब भी उठाते इसके नखरें
1 ODI के बाद ही Team India ने इन 5 खिलाड़ियों को निकाला
यशस्वी जायसवाल
भारतीय टेस्ट टीम (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टेस्ट और टी-20 में लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन वनडे स्क्वाड में उन्हें सिर्फ एक ही मैच में खेलने का मौका मिला है। यशस्वी ने टीम इंडिया के लिए 24 टेस्ट और 23 टी-20 मैच खेले हैं। लेकिन टीम इंडिया में उन्हें सिर्फ एक वनडे मैच खेलने का मौका मिला है। इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था।
जहां पर उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में सीरीज के पहले मैच में तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद से उन्हें वनडे टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है। यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम के लिए टेस्ट में 5 और टी-20 में एक शतक लगा चुके हैं। ऐसे में यशस्वी को वनडे टीम में भी जल्द ही दूसरा वनडे खेलने का मौका मिल सकता है।
रजत पाटीदार
इंडियन प्रीमियर लीग में आरसीबी का 18 साल के ट्रॉफी जीतने का इंतजार खत्म करने वाले कप्तान रजत पाटीदार को टीम इंडिया (Team India) के लिए दूसरा वनडे खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्हें केएल राहुल की कप्तानी में साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला था। उस मैच में रजत पाटीदार ने 16 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने तीन चौके और एक छक्का भी लगाया था। लेकिन इसके बाद से वो टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
रियान पराग
रियान पराग को भी भारतीय टीम (Team India) के लिए अब तक सिर्फ एक ही वनडे मैच खेलने का मौका मिला है। साल 2024 में रियान पराग ने टीम इंडिया के लिए श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी में डेब्यू किया था। जहां पर उन्होंने सांतवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाए थे और तीन विकेट भी लिए थे। लेकिन इसके बाद से उन्हें वनडे टीम में मौका नहीं मिला है। जबकि वो टीम इंडिया को लिए 9 टी-20 मैच खेल चुके हैं। जहां पर उन्होंने 106 रन बनाए हैं और 4 विकेट लिए हैं।
रवि बिश्नोई
सिर्फ 24 साल के गेंदबाज रवि बिश्नोई को साल 2024 में टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था। जहां पर उन्होंने सिर्फ एक विकेट ही अपने नाम किया था। इसके बाद से वो टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, रवि बिश्नोई टीम इंडिया (Team India) के लिए 42 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं, जहां पर उन्होंने 61 विकेट झटके हैं।
नीतीश राणा
31 साल के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज नीतीश राणा को भी टीम इंडिया (Team India) के लिए सिर्फ एक ही वनडे मैच खेलने का मौका मिला है। साल 2021 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। जहां पर वो कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके थे। वो सिर्फ 7 रन ही बना सके थे। इसके बाद से वो टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, नीतीश राणा ने टीम इंडिया के दो ही टी-20 मैच भी खेले हैं, जहां पर उन्होंने सिर्फ 15 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें- एशिया कप में इन 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों से Team India को रहना होगा सावधान, अकेले दम पर भारत को रौंद सकते
Read More at hindi.cricketaddictor.com