Bathing Vastu: नहाने के बाद भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान!

Bathing Vastu Tips: नहाना केवल शरीर को साफ करने की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह थकान दूर करने और मानसिक ताजगी पाने का सबसे आसान उपाय भी है. लेकिन अक्सर लोग नहाने के बाद कुछ ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जिनका असर सिर्फ स्वास्थ्य पर ही नहीं, बल्कि घर की ऊर्जा और वास्तु पर भी पड़ता है.

आइए जानते हैं कि नहाने के बाद किन गलतियों से बचना चाहिए.

बाथरूम में पानी इकट्ठा छोड़ना
नहाने के बाद बाथरूम में गंदा पानी इकट्ठा छोड़ना अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे राहु और केतु नाराज हो जाते हैं और घर में दरिद्रता का वास होता है. इसलिए स्नान के बाद हमेशा बाल्टी को साफ करके उसमें ताजा पानी भरें और गंदे पानी को बाहर निकाल दें.

फर्श पर बाल छोड़ना
नहाने के बाद अपने बालों को बाथरूम में ही छोड़ देना न केवल गंदगी फैलाता है, बल्कि यह घर में नकारात्मक ऊर्जा को भी आकर्षित करता है. शास्त्रों में कहा गया है कि ऐसा करने से शनि और मंगल अप्रसन्न हो जाते है. इसलिए हर बार नहाने के बाद बाथरूम की सफाई करनी चाहिए.

गीले कपड़े बाथरूम में छोड़ना
कई लोग नहाने के तुरंत बाद गीले कपड़ों को बाथरूम में ही छोड़ देते हैं. यह आदत सेहत और वास्तु दोनों के लिए हानिकारक है. गीले कपड़े बैक्टीरिया और फंगस को जन्म देते हैं. इसलिए बेहतर है कि कपड़ों को तुरंत धूप या हवा में सुखाने डाल दें.

नहाने के बाद तुरंत सिंदूर लगाना
वास्तु शास्त्र के अनुसार नहाने के तुरंत बाद सिंदूर लगाना उचित नहीं माना जाता. कहा जाता है कि इस समय शरीर और मन को स्थिर होने में समय लगता. जिससे  जल्दबाजी में सिंदूर लगाने से वैवाहिक जीवन पर नकारात्मक असर पड़ सकता है और पति की आयु पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है.

चप्पल पहनकर न नहाएं
नहाते समय चप्पल पहनना वास्तु में वर्जित माना गया है. यह आदत न केवल शारीरिक रूप से खतरनाक हो सकती है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा को भी रोकती है. स्वच्छता और सुरक्षा के लिए बिना चप्पल स्नान करना बेहतर है.

स्वास्थ्य से जुड़ी गलतियां
नहाने के बाद दरवाजा बंद रखने से अंदर नमी बनी रहती है, जो फंगस और मोल्ड का कारण बनती है. यह नमी दीवारों को खराब करने के साथ-साथ त्वचा और सांस से जुड़ी बीमारियों का भी कारण बनती हैं.

गीले पैरों के साथ बाहर निकलना न केवल फिसलने का खतरा बढ़ाता है बल्कि पैरों में फंगल इंफेक्शन की संभावना भी बढ़ती है. इसलिए स्नान के बाद पैरों को अच्छी तरह पोंछना जरूरी है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com