Is Trump Dementia Patient: क्या अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप डिमेंशिया की बीमारी का शिकार है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन क्रिस्टोफर न्यूसम ने राष्ट्रपति ट्रंप का एक वीडियो री-ट्वीट करते हुए Grok पर डिमेंशिया डिजीज के बारे में सर्च करने पर आया जवाब अपने X हैंडल पर पोस्ट किया है, जिस देखकर दावा किया गया है कि कैलिफोर्निया के गवर्नर ने राष्ट्रपति ट्रंप को डिमेंशिया का शिकार बताया है।
https://t.co/qZw9UXmBlf pic.twitter.com/CSGyoDXXv7
—विज्ञापन—— Gavin Newsom (@GavinNewsom) August 26, 2025
X हैंडल पर पोस्ट किया वीडियो और कैप्शन
कैलिफोर्निया के गवर्नर ने ऐसा राष्ट्रपति ट्रंप के विभिन्न मुद्दों पर बार-बार गलत और झूठे बयान दोहराने के आधार पर कहा है। न्यूसम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राष्ट्रपति ट्रंप के एक भाषण का क्लिप शेयर किया। AI चैटबॉट Grok से पूछा कि क्या डिमेंशिया का शिकार हुए लोग बार-बार झूठे बयान दोहराते हैं। चैटबॉट ने हां में जवाब दिया तो बतौर कैप्शन उन्होंने उस जवाब को पोस्ट कर दिया। इसे राष्ट्रपति ट्रंप की याददाश्त और मानसिक स्थिति पर तंज कहा गया है।
American Politician Gavin Newsom attacks US President Donald Trump with a Grok question on Dementia for repeating false statements or beliefs. https://t.co/dgCse7oTSl
—विज्ञापन—— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 27, 2025
कैलिफोर्निया की वाटर सप्लाई का मामला
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप अक्सर कैलिफोर्निया की वाटर सप्लाई को लेकर विवादित बयान देते रहे हैं, जिसकी वजह से उनके और कैलिफोर्निया के बीच राजनीतिक विरोध तेज हो गया है। भारत और पाकिस्तान का युद्ध खत्म कराने का दावा भी राष्ट्रपति ट्रंप अब तक 35 बार कर चुके हैं, जबकि राष्ट्रपति ट्रंप के दावे को भारत सरकार सिरे से खारिज कर चुकी है, फिर भी राष्ट्रपति ट्रंप हर इंटरव्यू में यह कहते हुए अपनी बड़ाई करते नजर आते हैं कि मैंने इतने युद्ध रुकवाए, भारत-पाक युद्ध रुकवाया।
भारत-पाक युद्ध पर क्या कहते हैं ट्रंप?
बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों ने जान गंवाई थी। इस हमले के लिए पाकिस्तान को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए भारत ने बदला लेने की ठानी। इसके लिए भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर जवाबी कार्रवाई की। 7 से 12 मई तक दोनों देशों में सैन्य संघर्ष हुआ और युद्ध चला।
यह भी पढ़ें: ‘इतना टैरिफ लगा दूंगा सिर घूम जाएगा’, ट्रंप ने PM मोदी से बातचीत को लेकर किया बड़ा दावा
कई बार क्रेडिट ले चुके हैं ट्रंप
13 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप सीजफायर कराने का क्रेडिट ले रहे हैं। उन्होंने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट लिखकर भी युद्धविराम कराने का दावा किया था। तब से अब तक कई मौकों पर या इंटरव्यू में वे यह बात दोहरा चुके हैं कि उनके बीच-बचाव करने पर ही भारत और अमेरिका का युद्ध खत्म हुआ था, जबकि भारत कई मौकों पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रपति ट्रंप के युद्धविराम कराने के दावों को सिरे से खारिज कर चुका है।
Read More at hindi.news24online.com