संजय दत्त ने खरीदी ये दमदार SUV, फीचर्स देख आप भी कहेंगे, ‘संजू बाबा का जलवा है’

मुंबई। बॉलीवुड स्टार संजय दत्त (संजू बाबा) ने एक नई SUV खरीदी है। उनकी नई SUV का नाम फेसलिफ्ट मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 है। उनकी कार डिलीवरी की फोटोज और वीडियो mercedesmaybachinindia और viralbhayani ने सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं। उन्होंने मर्सिडीज के ये SUV डुअल-टोन कलर्स स्कीम में खरीदी है। ये मर्सिडीज-बेंज इंडिया लाइनअप में प्रमुख लग्जरी SUV है। यह सड़क पर अपनी शानदार उपस्थिति, शानदार इंटीरियर और 4.0-लीटर V8 पेट्रोल दमदार इंजन के साथ आती है। संजय दत्त के अलावा कई अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिजीट जैसे अजय देवगन, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, शिल्पा शेट्टी और अन्य भी इसके मालिक हैं।

पढ़ें :- Krishna Janmashtami 2025 : संजय दत्त जन्माष्टमी पर दही-हांडी कार्यक्रम में मटकी फोड़ बने गोविंदा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पढ़ें :- Baaghi 4 Teaser: टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त की मारकाट से कांपे लोग, ‘बागी 4’ का टीजर देख ‘एनिमल का बाप आ रहा है’… बोले लोग

Read More at hindi.pardaphash.com