सरकारी कंपनियां बनीं डिविडेंड की बादशाह, निवेशकों ने जमकर कमाया पैसा

Highest Dividend Stocks: भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के लिए सरकारी कंपनियां हमेशा से ही भरोसेमंद रही हैं. इन कंपनियों में निवेश करने का फायदा यह है कि इनके शेयर से कैपिटल ग्रोथ के साथ-साथ निवेशकों को अच्छा डिविडेंड भी मिलता है. डिविडेंड वह हिस्सा होता है, जिसे कंपनी अपने मुनाफे से शेयरधारकों के बीच बांटती है. यह आमतौर पर तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर दिया जाता है. निवेशकों के लिए यह एक स्थिर आय का जरिया बन जाता है.

टॉप पर रहीं ये कंपनियां

बीते 12 महीनों में कोल इंडिया इस मामले में सबसे आगे रही है. कंपनी ने कुल 32 रुपए का डिविडेंड दिया है और इसकी डिविडेंड यील्ड 8.6 प्रतिशत रही है. यह आंकड़ा दिखाता है कि यदि किसी निवेशक ने शेयर में पैसा लगाया, तो उसे केवल डिविडेंड से ही अच्छी खासी कमाई हो गई.

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने 19.5 रुपए का डिविडेंड दिया और उसकी डिविडेंड यील्ड 5 प्रतिशत रही. इसी तरह REC ने भी निवेशकों को 19.1 रुपए का डिविडेंड दिया, जिसकी डिविडेंड यील्ड 5 प्रतिशत दर्ज की गई. दोनों ही कंपनियों ने निवेशकों को भरोसेमंद रिटर्न दिया है.

इस कंपनी ने 13.5 रुपए का दिया डिविडेंड

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने बीते एक साल में 13.5 रुपए का डिविडेंड दिया और इसकी यील्ड 6 प्रतिशत रही. यह आंकड़ा दर्शाता है कि ऊर्जा क्षेत्र की यह सरकारी कंपनी निवेशकों के लिए लगातार मजबूत विकल्प बनी हुई है. बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयरधारकों को 8.4 रुपए का डिविडेंड दिया. हालांकि इसकी डिविडेंड यील्ड केवल 3 प्रतिशत रही, लेकिन यह बैंक निवेशकों को भरोसेमंद आय देने वाली कंपनियों की सूची में शामिल है.

मेटल सेक्टर की कंपनी नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी (NALCO) ने बीते 12 महीने में 10 रुपए का डिविडेंड दिया है और इसकी डिविडेंड यील्ड 5 प्रतिशत रही है. वहीं, एनएमडीसी (NMDC) ने 4.8 रुपए का डिविडेंड दिया है, लेकिन इसकी यील्ड 7 प्रतिशत रही, जो निवेशकों के लिए आकर्षक मानी जाती है. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने भी इस अवधि में 10 रुपए का डिविडेंड दिया, हालांकि इसकी यील्ड केवल 3 प्रतिशत रही. राइट्स लिमिटेड ने भी 10 रुपए का डिविडेंड शेयरधारकों को दिया है और उसकी डिविडेंड यील्ड 4 प्रतिशत रही.

FAQs:

Q1. डिविडेंड क्या होता है?

यह कंपनी के मुनाफे का हिस्सा है जो शेयरधारकों को दिया जाता है.

Q2. किस कंपनी ने सबसे ज्यादा डिविडेंड दिया?

बीते साल कोल इंडिया ने 32 रुपए का डिविडेंड दिया.

Q3. निवेशकों के लिए डिविडेंड यील्ड क्यों महत्वपूर्ण है?

यह दर्शाता है कि शेयर पर निवेश कर कितना वार्षिक डिविडेंड मिलेगा.

Q4. कौन-सी कंपनी की यील्ड सबसे आकर्षक रही?

NMDC की यील्ड 7 प्रतिशत और कोल इंडिया की 8.6 प्रतिशत रही.

(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)

Read More at www.zeebiz.com