Rajasthan: 55 साल की उम्र में 17वें बच्चे की मां बनीं उदयपुर की रेखा, न घर है न रोजगार, कर्ज में डूबा परिवार

राजस्थान में उदयपुर के झाड़ोल इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 55 वर्षीय रेखा गलबेलिया ने मंगलवार (25 अगस्त) को अपने 17वें बच्चे को जन्म दिया. रेखा अब तक 16 बच्चों को जन्म दे चुकी हैं, लेकिन उनमें से 4 बेटे और 1 बेटी जन्म के तुरंत बाद ही गुजर गए थे. अभी परिवार में कई बच्चे जीवित हैं, जिनमें से 5 की शादी हो चुकी है और उनके अपने भी बच्चे हैं.

रेखा की बेटी शीला कंलबेलिया का कहना है कि इतने बड़े परिवार के कारण उन्हें हमेशा कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. शीला ने कहा, “जब लोगों को पता चलता है कि हमारी मां के इतने बच्चे हैं तो हर कोई हैरान रह जाता है. हमें पल-पल संघर्ष करना पड़ता है.”

कर्ज के बोझ तले दबा परिवार

रेखा के पति कंवरा कंलबेलिया कबाड़ बीनकर परिवार का गुजारा करते हैं. उन्होंने बताया कि घर चलाने के लिए उन्हें साहूकारों से 20 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज लेना पड़ा. कंवरा ने कहा, “मैंने लाखों रुपये चुका दिए, लेकिन ब्याज अब भी पूरा नहीं चुक पाया. बच्चों का पेट भरना ही मुश्किल हो जाता है.”

परिवार के पास अपना घर भी नहीं है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें मकान मंजूर हुआ था, लेकिन जमीन उनके नाम न होने की वजह से अब तक बेघर हैं.

बच्चों की छूट गई पढ़ाई

आर्थिक तंगी की वजह से परिवार अपने बच्चों को शिक्षा भी नहीं दिला पाया. कंवरा ने कहा, “हमारे पास न तो खाने-पीने के पर्याप्त साधन हैं, न बच्चों की पढ़ाई के लिए. शादी-ब्याह में भी बहुत परेशानी आती है. रोजमर्रा की समस्याएँ हमें तोड़ देती हैं.”

अस्पताल में छिपाई गई सच्चाई

झाड़ोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रोशन दरांगी ने बताया कि जब रेखा को अस्पताल में भर्ती कराया गया तो परिवार ने उनके मेडिकल इतिहास को गलत बताया. उन्होंने कहा, “शुरुआत में परिवार ने कहा कि यह उनका चौथा बच्चा है. बाद में खुलासा हुआ कि यह 17वां बच्चा है.”

Read More at www.abplive.com