डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में बड़ी मीटिंग आज, भारत पर टैरिफ लगाने के बाद इस देश पर करेंगे चर्चा

Donald Trump White House Meeting: बुधवार यानी आज व्हाइट हाउस में एक मीटिंग होने जा रही है। ये बैठक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अध्यक्षता में की जाएगी। अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘इस मीटिंग में जंग के बाद गाजा के मैनेजमेंट पर बात की जाएगी। इसमें इसको लेकर चर्चा होगी और प्लानिंग की जाएगी।’ इसके अलावा, उन्होंने ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि ‘एक बार फिर से सब लोग देखेंगे कि ये कितना मजबूत और अच्छी नीयत का काम है।’

व्हाइट हाउस में होगी मीटिंग

अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति की बड़ी मीटिंग की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ‘इजराइल और फिलिस्तीन की जंग खत्म होने के बाद गाजा के हालात पर चर्चा करने के लिए आज मीटिंग का आयोजन किया गया है। इसमें जंग रुकने के बाद गाजा को कैसे फिर से बसाया जाए इस पर चर्चा की जाएगी।’ एएनआई के मुताबिक, विटकॉफ ने इसकी जानकारी एक इंटरव्यू के दौरान दी है। उन्होंने इस दौरान कहा कि ‘इससे ट्रंप की मजबूती और नेकनीयत के बारे में लोगों को पता चलेगा।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: ट्रंप को भारत ने दिया झटका, 25 देशों ने अमेरिका को डाक पार्सल भेजने पर लगाई रोक

ट्रंप ने जंग रुकवाने का किया था वादा

अमेरिका में प्रसिडेंशियल चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कई वादे किए थे। इनमें से एक गाजा में जंग रुकवाने का भी वादा था। हालांकि, सरकार बनने के बाद उन्होंने कई देशों की जंग रुकवाने का दावा किया, लेकिन गाजा में शांति नहीं ला पाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा में अभी भुखमरी के हालात हैं। जिस तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं, वो बहुत विचलित करने वाली हैं। ट्रंप के वादे को देखते हुए अब इस मीटिंग को अहम माना जा रहा है।

—विज्ञापन—

इन सारी रिपोर्ट्स के बीच इजरायल ने गाजा पर हमले किए। इसमें 60 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि अगस्त के महीने में गाजा में करीब एक हजार इमारतें तबाह हुई हैं।

ये भी पढ़ें: ‘इतना टैरिफ लगा दूंगा सिर घूम जाएगा’, ट्रंप ने PM मोदी से बातचीत को लेकर किया बड़ा दावा

Read More at hindi.news24online.com