Sanju Samson: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का जब से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए सिलेक्शन हुआ. तब से उनका बल्ला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. संजू के बल्ले से एक बाद एक तूफानी पारी देखने को मिल रही है. केरल क्रिकेट लीग (Kerala Cricket League) में संजू सैमसन (Sanju Samson) का विकराल रूप देखने को मिला है.
उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाजों की नींद उड़ा रखी है. संजू तबियत से कुटाई कर रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के 11वें मैच में सिर्फ 46 गेंदों में 89 रन कूट डाले. इससे पिछले मुकाबले में संजू सैमसन के बल्ले से 51 गेंदों में 121 रनों की पारी देखने को मिली थी.
आखिरकार मोहम्मद सिराज ने बताया वो असली राज, जिसके चलते बुमराह के ना होने पर करते शानदार प्रदर्शन
Sanju Samson ने खेली 89 रनों की तूफानी पारी
एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) केरल क्रिकेट लीग (Kerala Cricket League) में कहर बरपा रहे हैं. उनका बल्ला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. संजू कोच्चि ब्लू टाइगर्स (Kochi Blue Tigers) की टीम का हिस्सा है. केरल क्रिकेट लीग का 11 मुकाबला 26 अगस्त को त्रिशूर टाइटन्स बनाम कोच्चि ब्लू टाइगर्स के बीच खेला गया.
इस मुकाबले में ब्लू टाइगर्स के लिए मध्य क्रम में बैटिंग करने के लिए आए. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम को धमाकेदार बल्लेबाजी की. उन्होंने अपनी पारी में 46 गेंदे खेली. जिसमें उन्होंने आक्रामक तेवर दिखाते हुए 89 रन ठोक दिए. इस दौरान संजू के बल्ले से 4 चौके और 9 छक्के देखने को मिले. उनकी इस पारी के दम पर कोच्चि ब्ल्यू टाइगर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 188 रन बनाने में सफल रही.
– 121(51) on Sunday.
– 89(46) on Tuesday.THIS IS SANJU , WHAT A REMARKABLE CONSISTENCY IN KCL 🥺❤️ pic.twitter.com/yhijEhjOcE
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 26, 2025
इससे पहले संजू ने खेली थी 51 गेंदों में 121 रनों की पारी
संजू सैमसन (Sanju Samson का बल्ला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है, उन्होंने इस मुकाबले से Aries Kollam Sailors के विरूद्ध कहर बरपाया था. उन्होंने 51 गेंदों पर 121 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 7 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 237.25 का रहा. बता दें कि संजू ने अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं.इस दौरान उनरे बल्ले से 121, 89 और 13 रनों की पारी देखने को मिली है.
एशिया कप 2025 से पहले दिखाई अपनी फॉर्म
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) का सिलेक्शन हुआ. साल 2023 में उन्हें रिजर्व प्लेयर्स के रूप में मौका मिला था, लेकिन केएल राहुल की वापसी के बाद कोई मैच नहीं खेल सके थे.
मगर इस बार एशिया कप से पहले संजू सैमसन ने बड़े संकेत दे दिए कि वह शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान सूर्यकुमार उन्हें नजरअंदाज करने की कोई भूल ना करें. उनके इस प्रदर्शन के बाद कप्तान सूर्या कुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर संजू को प्लेइंग-11 से बाहर नहीं रखना चाहेंगे.
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
टीम इंडिया : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान) संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
यह भी पढ़े : यही है टीम इंडिया का वो एकमात्र क्रिकेटर, जिसके आगे गंभीर की भी नहीं चलती, कोच साहब भी उठाते इसके नखरें
Read More at hindi.cricketaddictor.com