‘पत्ते खोलूंगा तो चीन बर्बाद हो जाएगा’, टैरिफ विवाद के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कही ये बात?

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी टैरिफ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस दौरान ट्रंप कई देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं। ट्रंप कई देशों को लेकर बड़े-बड़े बयान दे रहे हैं। सोमवार को दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे-म्यांग के साथ ट्रंप की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में उन्होंने चीन का जिक्र करते हुए कहा कि ‘चीन के साथ हमारे बेहतरीन संबंध होने वाले हैं, उनके पास कुछ कार्ड हैं। जबकि, हमारे पास भी ऐसे कार्ड हैं, जिन्हें खोला तो चीन तबाह हो जाएगा।’

चीन तबाह हो जाएगा- ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप आज कल ऐसे बयान दे जाते हैं, जिसे सुनने वाला सीधा-सीधा चेतावनी के तौर पर लेगा। ऐसा ही बयान ट्रंप ने चीन को लेकर दिया है। उन्होंने एक मीटिंग के दौरान कहा कि ‘चीन के साथ हमारे रिश्ते बहुत अच्छे होने वाले हैं। चीन के पास कुछ खास कार्ड हैं, लेकिन हमारे पास भी ऐसे कार्ड हैं, जिन्हें खोला तो चीन तबाह हो सकता है। इसलिए ही मैं इन कार्डों को खोलना नहीं चाहता हूं।’

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पर चीन का पलटवार, ब्रिक्स देशों पर टैरिफ बढ़ाने की दी थी चेतावनी

चीन के साथ अमेरिका ने किए हस्ताक्षर

टैरिफ वार के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने इसी महीने चीन के साथ एक कार्यकारी आदेश पर साइन किए हैं। ये आदेश टैरिफ दरों में और संशोधन करने के लिए है। इसको लेकर ट्रंप ने इसे जरूरी बताते हुए कहा कि इससे व्यापार और राष्ट्रीय और आर्थिक सुरक्षा चिंताओं को दूर किया जा सकेगा। बता दें कि ट्रंप ने चीन पर 30 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया है, जिसे 90 दिनों के लिए टाल दिया गया था।

इसके पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को भी धमकी दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि जो देश अमेरिका विरोधी नीतियों का समर्थन करेगा, उन पर अतिरिक्त 10 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। इसका चीन ने जवाब भी दिया था।

ये भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने की शी जिनपिंग से फोन पर बात, किस मुद्दे पर हुई चर्चा?

Read More at hindi.news24online.com