दिल्ली में डेंगू के केस में पिछले साल के मुकाबले आई कमी, मलेरिया-चिकनगुनिया के मामले बढ़े

दिल्ली में इस साल 23 अगस्त तक डेंगू के 412 मामले सामने आए, जो पिछले साल इसी अवधि तक दर्ज 425 मामलों से कम हैं, जबकि 2023 में इसी अवधि के दौरान दर्ज 942 मामलों के मुकाबले आधे से भी कम हैं. वहीं, इस साल अबतक किसी की डेंगू से मौत की सूचना नहीं है. आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली. हालांकि मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में इजाफा देखा गया.

आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 2023 के दौरान डेंगू के 9,266 और 2024 में 6,391 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि इस साल कुल मिलाकर यह आंकड़ा अब तक काफी कम है. डेंगू से होने वाली मौतें भी नियंत्रण में हैं. 

दिल्ली में इस हफ्ते डेंगू के कितने मामले आए?

इस साल अब तक कोई भी मौत दर्ज नहीं हुई है, जबकि 2024 में 11 और 2023 में 19 मौतें हुई थीं. साप्ताहिक तौर पर अपडेट किये जाने वाले आंकड़ों के मुताबिक, इस सप्ताह डेंगू के 58 नए मामले सामने आए, जिनमें दक्षिण, मध्य और शाहदरा जोन में सबसे अधिक मरीज थे. इसके विपरीत, मलेरिया के मामले पिछले साल अगस्त की संख्या को पार कर चुके हैं. 

दिल्ली में मलेरिया के कितने मामले आए सामने?

दिल्ली में इस साल 23 अगस्त तक मलेरिया के 191 मामले दर्ज किए गए, जबकि 2024 में इसी अवधि के दौरान 181 और 2023 में 126 मामले दर्ज किए गए थे. साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, इस सप्ताह मलेरिया के 26 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें नजफगढ़, दक्षिण और पश्चिम ज़ोन सबसे अधिक प्रभावित रहे. दिल्ली में पिछले साल मलेरिया के 792 मामले दर्ज किए गए थे.

चिकनगुनिया के मामले भी बढ़े

आंकड़ों के मुताबिक, चिकनगुनिया के मामले भी बढ़े हैं, 23 अगस्त तक 32 संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि 2024 में इसी अवधि के दौरान 28 और 2023 में 17 मामले सामने आए थे. दक्षिण और शाहदरा जोन में इस सप्ताह सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए.

पिछले साल चिकनगुनिया के कितने मामले?

पिछले साल चिकनगुनिया के 267 मामले आए थे, जो हाल के वर्षों में सबसे अधिक थे. दिल्ली नगर निगम के मुताबिक, उसने एहतियाती कदम उठाते हुए एक जनवरी से 23 अगस्त के बीच मच्छर रोधी अभियान के तहत 2.67 करोड़ घरों का निरीक्षण किया, जबकि पिछले साल यह संख्या 2.08 करोड़ थी.

Read More at www.abplive.com