टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप का बड़ा फैसला, कौन हैं Lisa Cook? जिन्हें फेडरल रिजर्व गवर्नर के पद से हटाया गया

Federal Reserve Governor Removed: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ विवाद के बीच बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने फेडरल रिजर्व गवर्नर लीसा कुक को उनके पद से हटा दिया है। वहीं राष्ट्रपति ट्रंप के इस फैसले का अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर बड़ा असर पड़ा है, क्योंकि बाजार में येन, यूरो और पाउंड के मुकाबले डॉलर कमजोर पड़ गया है। वहीं किसी फेडरल बैंक के गवर्नर को राष्ट्रपति द्वारा पद से हटाए जाने का फैसला अमेरिका के इतिहास में पहली बार लिया गया है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं भारत में अमेरिका के नए एंबेसडर सर्जियो गोर? जिन्हें राष्ट्रपति ट्रंप ने किया नियुक्त, क्या बोले राजदूत

—विज्ञापन—

गवर्नर के पद से क्यों हटाया गया है?

बता दें कि लीसा कुक को पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फेडरल रिजर्व गवर्नर नियुक्त किया था, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके चलते उन्हें पद से हटा दिया गया। राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि लीसा कुक ने अपने लोन से संबंधित दस्तावेजों में गलत जानकारी दी थी। उन्होंने एक ही समय में 2 संपत्तियों को अपने निवास की जगह घोषित किया, जो कानून का उल्लंघन है। इसलिए लीसा के खिलाफ एक्शन लिया गया है और उन्हें पद से हटाकर जांच शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं लिंडसे ग्राहम? जो ट्रंप की मदद करने आधी रात को भी रहते हैं मौजूद, भारत को दे चुके हैं धमकी

—विज्ञापन—

कौन हैं लीसा कुक और कहां तक पढ़ीं?

लीसा कुक का पूरा नाम Lisa DeNell Cook है, जो अर्थशास्त्री हैं और अमेरिका में फेडरल रिजर्व सिस्टम के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की पहली अश्वेत महिला और पहली गैर-श्वेत मेंबर हैं। वे मई 2022 से पद पर थीं। अमेरिका की ही जॉर्जिया में जन्मी लीसा को बचपन में नस्लवादी हमलों का सामना करना पड़ा था, लेकिन मुश्किलों के बावजूद उन्होंने 1986 में जॉर्जिया के स्पेलमैन कॉलेज से फिजिक्स और फिलॉसफी से ग्रेजुएशन की।

लीसा कुक हैरी एस. ट्रूमैन स्कॉलर थीं और उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से बतौर मार्शल स्कॉलर फिलॉसफी, पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स से 1988 में सेकंड ग्रेजुएशन की। सेलेगल की शेख अंत दीप यूनिवर्सिटी से फिलॉसफी में मास्टर कोर्स किया। 1997 में बर्कले में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से इकोनॉमिक्स में डॉक्टरेट की।

यह भी पढ़ें: अखबार बांटे, बर्तन धोए, जूते पॉलिश किए… कौन थे जज फ्रैंक कैप्रियो? क्यों हुए थे दुनियाभर में मशहूर

इन पदों पर रह चुकी हैं लीसा कुक

लीसा कुक मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स की प्रोफेसर रहीं। साल 2018 से साल 2021 तक अमेरिकन इकोनॉमिक एसोसिएशन के समर ट्रेनिंग प्रोग्राम की डायरेक्टर रहीं। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के कैनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में साल 1997 से 2002 तक विजिटिंग प्रोफेसर रहीं।

साल 2002 से साल 2005 तक स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में नेशनल फेलो और रिसर्च फेलो रहीं। साल 2011 और साल 2012 में बराक ओबामा के समय काउंसिल ऑफ इकोनॉमिक एडवाइजर्स में सीनियर इकोनॉमिस्ट रहीं। साल 2000 और साल 2001 में अमेरिका के ट्रेजरी डिपार्टमेंट में एडवाइजर रहीं।

यह भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ के बाद एक और इस्तीफा, कौन हैं गीता गोपीनाथ? जिन्होंने छोड़ा IMF में बड़ा पद

क्या है मॉर्गेज फ्रॉड का विवाद?

बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लीसा कुक को फेडरल रिजर्व गवर्नर पद के लिए नॉमिनेट किया था और कमला हैरिस ने निर्णायक वोट डालकर लीसा को गवर्नर बनाया। मई 2022 में लीसा ने गवर्नर पद संभाला था और सितंबर 2023 में साल 2038 तक के लिए उन्हें पद पर नियुक्त कर दिया गया, लेकिन अगस्त 2025 में लीसा पर मॉर्गेज फ्रॉड के आरोप लग गए। फेडरल हाउसिंग फाइनेंस एजेंसी के डायरेक्टर बिल पुल्टे ने आरोप लगाए हैं।

लीसा कुक ने साल 2021 में लोन के लिए अप्लाई किया था, जिसमें उन्होंने मिशिगन और जॉर्जिया में प्रॉपर्टी को अपना प्राथमिक निवास बताया, लेकिन जांच करने पर यह जानकारी गलत निकली। इसलिए राष्ट्रपति ट्रंप ने धोखाधड़ी और आपराधिक आचरण करने का आरोप लगाकर कुक को पद से हटा दिया। वहीं लीसा कुक ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया और कहा कि वह डॉक्यूमेंट में दी गई जानकारी पर स्पष्टीकरण देंगी। बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप बिना किसी उचित और सटीक वजह के गवर्नर को पद से नहीं हटा सकते, इसलिए मामला अभी विचाराधीन है।

Read More at hindi.news24online.com