तो इस वजह से टूट रहा बाजार, ये 6 कारण समझा देंगे पूरी स्टोरी, निफ्टी के लिए खतरनाक है ये लेवल बाजार की कमजोरी के 6 बड़े कारण सामने आए हैं, जिनमें ट्रंप का टैरिफ आदेश और FIIs की बिकवाली प्रमुख हैं. निफ्टी 24,850 के नीचे फिसला तो 24,475-24,650 की सपोर्ट रेंज अहम होगी.

भारतीय शेयर बाजार पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है और इसके पीछे 6 बड़ी वजहें हैं. सबसे पहला झटका अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ आदेश से आया, जिसने अचानक निवेशकों का सेंटिमेंट बिगाड़ दिया. ट्रंप ने यह आदेश सिर्फ एक दिन पहले ही जारी किया, जिसे बाजार ने कड़ा सिग्नल माना. दूसरी तरफ विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली ने भी बाजार को कमजोर किया है.

रिटेल निवेशक भी नहीं कर रहे खरीदारी

रिटेल निवेशकों ने भी खरीदारी से दूरी बना ली, जिससे सपोर्ट और कमजोर हुआ. वहीं, निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अहम तकनीकी लेवल टूटने से बड़ी संख्या में स्टॉपलॉस ट्रिगर हो गए और गिरावट तेज हो गई. तकनीकी संकेत भी फिलहाल कमजोरी को और गहरा कर रहे हैं.

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि निफ्टी 24,850 के नीचे बंद होने पर कितना खतरा है? दरअसल, 18 अगस्त की बड़ी तेजी के दिन 24,631 पर एक गैप बना था. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का मानना है कि निफ्टी उसके आसपास सपोर्ट तलाश सकता है. बड़ी सपोर्ट रेंज 24,475-24,650 के बीच है. बैंक निफ्टी की हालत और खराब है. यह 54,900 के नीचे आकर कई सपोर्ट तोड़ चुका है और अब अगला बड़ा स्तर 54,175-54,375 के बीच है.

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

हालांकि, इस कमजोरी में भी निवेशकों के लिए मौके मौजूद हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि घरेलू अर्थव्यवस्था से जुड़े सेक्टर्स जैसे FMCG, कंजम्प्शन, टू-व्हीलर और डिजिटल प्लेटफॉर्म कंपनियों में निवेश करना बेहतर होगा.

स्टॉक्स इन एक्शन

  • Kfin Tech: मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर शेयरों में कमजोरी का असर यहां भी दिख रहा है.
  • Maruti Suzuki: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV e VITARA को हरी झंडी दिखाई. यह कार गुजरात प्लांट से 100 देशों में एक्सपोर्ट की जाएगी.

FAQs

Q1. बाजार इतना कमजोर क्यों दिख रहा है?

टैरिफ आदेश, FIIs की बिकवाली और तकनीकी लेवल टूटना प्रमुख वजहें हैं.

Q2. निफ्टी का अहम सपोर्ट लेवल कौन-सा है?

24,850 के नीचे 24,475-24,650 की रेंज अहम सपोर्ट है.

Q3. बैंक निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट लेवल कहां है?

54,175-54,375 की रेंज अगला सपोर्ट मानी जा रही है.

Q4. किन सेक्टर्स में निवेश के मौके हैं?

FMCG, कंजम्प्शन, टू-व्हीलर और डिजिटल प्लेटफॉर्म कंपनियों में.

(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)

Read More at www.zeebiz.com