Ganesh Chaturthi 2025 Wishes: | Happy Ganesh Chaturthi 2025 Wishes Lord Ganesh GIF Images Quotes Status Messages Photos Greetings

Happy Ganesh Chaturthi 2025 Wishes: 27 अगस्त 2025 को देश में धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. इस दिन विघ्नहर्ता का जन्म हुआ था. गणेश चतुर्थी पर लोग ढोल ढमाके के साथ बप्पा का स्वागत कर उनकी स्थापना करते हैं, 10 दिन गणेश उत्सव का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

इस साल गणेश चतुर्थी पर सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग में बप्पा का आगमन होगा. मुंबई में गणेश उत्सव की रौनक खास होती है. कहते हैं कि गणेश जी अपने साथ तमाम खुशियां लेकर आते हैं और अनंत चतुर्दशी पर जब उनकी विदाई होती है तब भक्तों की समस्त संकटों को अपने साथ ले जाते हैं. इस गणेश चतुर्थी आप अपने प्रियजनों को ये गणेश चतुर्थी मैसेज, गणेश चतुर्थी कोट्स, संदेश भेजकर शुभकामनाएं दें और गणपति जी से उनके खुशहाल जीवन की कामना करें.

शिव और पार्वती के पुत्र,
आ रहे है रिद्धि-सिद्धि को लेकर,
करने आप की मंगल कामना पूर्ण,
स्वागत करो गणपति जी का।
Happy Ganesh Chaturthi 2025 Wishes: ‘गणपति आज पधारो’, गणेश चतुर्थी पर अपनों को ये खास मैसेज भेजकर दें शुभकामनाएं

गणपति आएं घर द्वार,
लाएं खुशियां बार-बार.
गणपति बप्पा मोरया!
Happy Ganesh Chaturthi 2025 Wishes: ‘गणपति आज पधारो’, गणेश चतुर्थी पर अपनों को ये खास मैसेज भेजकर दें शुभकामनाएं

नए कार्य की शुरुवात अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे 
Happy Ganesh Chaturthi 2025 Wishes: ‘गणपति आज पधारो’, गणेश चतुर्थी पर अपनों को ये खास मैसेज भेजकर दें शुभकामनाएं

लड्डू, मोदक, भक्ति अपार,
गणेश जी करें सबका उद्धार.
शुभ गणेश चतुर्थी
Happy Ganesh Chaturthi 2025 Wishes: ‘गणपति आज पधारो’, गणेश चतुर्थी पर अपनों को ये खास मैसेज भेजकर दें शुभकामनाएं

मूषक की सवारी तेरी,
हर घर में पहरेदारी तेरी,
तेरे बिना कोई काज ना होय,
तेरी ज्योति कभी ना हारी।

Happy Ganesh Chaturthi 2025 Wishes: ‘गणपति आज पधारो’, गणेश चतुर्थी पर अपनों को ये खास मैसेज भेजकर दें शुभकामनाएं

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति
लक्ष्मी गणपति महा गणपति
देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपतिHappy Ganesh Chaturthi 2025 Wishes: ‘गणपति आज पधारो’, गणेश चतुर्थी पर अपनों को ये खास मैसेज भेजकर दें शुभकामनाएं

भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले।
जीवन में न आये कोई गम
Happy Ganesh Chaturthi 2025 Wishes: ‘गणपति आज पधारो’, गणेश चतुर्थी पर अपनों को ये खास मैसेज भेजकर दें शुभकामनाएं

सुखा करता जय मोरया,दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,मंगल मूर्ती मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं
Happy Ganesh Chaturthi 2025 Wishes: ‘गणपति आज पधारो’, गणेश चतुर्थी पर अपनों को ये खास मैसेज भेजकर दें शुभकामनाएं

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर पहली बार घर बैठा रहे हैं गणपति बप्पा तो इन बातों का रखें ध्यान

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com