शेयर बाजार में प्रमोटर्स और बड़े निवेशकों की खरीदारी को हमेशा पॉजिटिव सिग्नल माना जाता है. हाल ही में दो कंपनियों में ऐसी ही बड़ी डील्स देखने को मिली हैं, जिनमें प्रमोटर्स और फंड हाउस ने हिस्सेदारी बढ़ाई है. इनमें से एक कंपनी, Kaynes Technology, ने तो निवेशकों को पिछले 6 महीने में ही 55% का शानदार रिटर्न दिया है.
शेयर ने दिखाई 55% की तेजी
जानकारी के मुताबिक, MOSL Funds ने Kaynes Technology में 0.33% हिस्सेदारी खरीदी है. इस डील के बाद कंपनी में फंड की हिस्सेदारी 4.69% से बढ़कर 5.03% हो गई है. यह सौदा 3 जुलाई को मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए पूरा किया गया.
Kaynes Technology इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज सेक्टर की प्रमुख कंपनी है और लगातार नए ऑर्डर्स और मजबूत बिजनेस ग्रोथ की वजह से निवेशकों का भरोसा जीत रही है. यही वजह है कि इसके शेयर ने बीते 6 महीनों में ही 55% की तेजी दिखाई है.
प्रमोटर ने 40,000 शेयर खरीदे
Add Zee Business as a Preferred Source
दूसरी तरफ, Welspun Enterprises में भी प्रमोटर एक्टिव दिखे हैं. कंपनी के प्रमोटर ने 21 अगस्त को ओपन मार्केट से 40,000 शेयर खरीदे हैं. प्रमोटर की यह खरीदारी कंपनी के बिजनेस पर भरोसे को दिखाती है. इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में सक्रिय Welspun Enterprises के लिए यह प्रमोटर सपोर्ट निवेशकों के लिए सकारात्मक संदेश है.
बाजार जानकार मानते हैं कि जब किसी कंपनी में खुद प्रमोटर या बड़े फंड हाउस हिस्सेदारी बढ़ाते हैं तो यह भविष्य की ग्रोथ को लेकर उनके आत्मविश्वास को दिखाता है. इससे आम निवेशकों का भरोसा भी मजबूत होता है. खासतौर पर Kaynes Technology जैसी कंपनियां, जिन्होंने हालिया अतीत में दमदार रिटर्न दिया है, और भी आकर्षक हो जाती हैं.
खबर से जुड़े 5 FAQs
Q1. Kaynes Technology में किस फंड ने हिस्सेदारी खरीदी?
MOSL Funds ने कंपनी में 0.33% हिस्सेदारी खरीदी.
Q2. Kaynes Technology का हालिया रिटर्न कितना रहा है?
पिछले 6 महीनों में 55% का रिटर्न दिया है.
Q3. Welspun Enterprises में किसने शेयर खरीदे?
कंपनी के प्रमोटर ने 40,000 शेयर खरीदे.
Q4. प्रमोटर और फंड्स की खरीदारी का क्या संकेत होता है?
यह कंपनी के बिजनेस और भविष्य की ग्रोथ पर भरोसा दिखाता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)
Read More at www.zeebiz.com