नए स्टॉक एक्सचेंज MSE ने पूरी की दूसरे राउंड की Funding, जुटाए ₹1000 करोड़, जानिए कहां इस्तेमाल होंगे ये पैसे Metropolitan Stock Exchange (MSE) ने दूसरी बार फंड जुटाने में बड़ी सफलता हासिल की है. कंपनी ने 1000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है जिससे उसकी मार्केट पोजिशन और मजबूत होगी. साथ ही शेयरहोल्डर्स ने मौजूदा MD & CEO लतिका एस कुंडू को अगले 3 साल के लिए फिर से नियुक्त किया है. अब MSE का फोकस मार्केट लिक्विडिटी बढ़ाने और नई टेक्नोलॉजी पर होगा.

NSE और BSE के बाद अब नया स्टॉक एक्सचेंज Metropolitan Stock Exchange (MSE) शुरू हो रहा है. अब देश में कुल मिलाकर 3 स्टॉक एक्सचेंज हो जाएंगे. इस नए स्टॉक एक्सचेंज ने अपने दूसरे फंडिंग राउंड को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. इस राउंड में MSE ने 1000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह फंडिंग ना सिर्फ एक्सचेंज की वित्तीय मजबूती को दिखाती है, बल्कि उसके भविष्य की दिशा और रणनीति पर निवेशकों का भरोसा भी जताती है.

यह पैसा एक्सचेंज की क्षमता बढ़ाने, नए प्रोडक्ट लाने और मार्केट में प्रतिस्पर्धा करने की ताकत देगी. साथ ही, निवेशकों का यह भरोसा बताता है कि वह MSE के विजन और भविष्य की योजनाओं को लेकर सकारात्मक हैं. बता दें कि MSE को SEBI से करंसी डेरिवेटिव, इक्विटी डेरिवेटिव, इक्विटी और डेब्ट सेगमेंट में काम करने की अनुमति है. MSE का लक्ष्य है अलग-अलग एसेट क्लास में इनोवेटिव और कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट बनाना और ज्यादा से ज्यादा लोगों को मार्केट से जोड़ना.

लतिका एस कुंडू फिर बनीं MD & CEO

शेयरहोल्डर्स ने MSE की मौजूदा MD और CEO लतिका एस कुंडू पर दोबारा भरोसा जताया है. उन्हें अगले 3 साल के लिए फिर से नियुक्त किया गया है. लतिका कुंडू ने अपने कार्यकाल में MSE को लगातार नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया है.

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

उन्होंने कहा कि यह फंडिंग स्टेकहोल्डर्स के भरोसे को दिखाती है और अब एक्सचेंज को भविष्य की जरूरतों के हिसाब से और मजबूत बनाया जाएगा. उनका मानना है कि अब समय है MSE को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने का, जहां यह ना सिर्फ मार्केट में मौजूदगी दिखाएगा, बल्कि लीडर की भूमिका भी निभाएगा.

इक्विटी और डेरिवेटिव सेगमेंट में लिक्विडिटी बढ़ाने की तैयारी

MSE ने साफ कर दिया है कि इस फंडिंग का बड़ा हिस्सा इक्विटी कैश और डेरिवेटिव सेगमेंट में लिक्विडिटी बढ़ाने पर खर्च होगा. यह कदम निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए बाजार को ज्यादा आकर्षक बनाएगा.

इसके साथ ही कंपनी इनोवेटिव प्रोडक्ट और नई सर्विस ऑफरिंग्स भी लाने जा रही है. इससे मार्केट में MSE की पकड़ मजबूत होगी और कंपनी बड़े एक्सचेंजों को कड़ी टक्कर देने की स्थिति में होगी.

टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर

MSE फिलहाल एक अत्याधुनिक डेटा सेंटर बनाने की दिशा में काम कर रही है. इस डेटा सेंटर से कंपनी की टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर और मजबूत होंगे. डेटा सेंटर बनाने का मकसद है कि एक्सचेंज ज्यादा सुरक्षित, भरोसेमंद और भविष्य की जरूरतों के हिसाब से तैयार हो. इसमें स्केलेबिलिटी और इनोवेशन के लिए जरूरी सब कुछ होगा. यह दिखाता है कि MSE सिर्फ आज पर नहीं, बल्कि आने वाले समय की चुनौतियों के लिए भी तैयार हो रहा है.

MSE का विजन और भविष्य

MSE खुद को एक “नेक्स्ट-जनरेशन एक्सचेंज” बनाने की राह पर है. कंपनी का फोकस है कि मार्केट को ज्यादा समावेशी, प्रतिस्पर्धी और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन बनाया जाए. MSE का कहना है कि वह सिर्फ मार्केट का हिस्सा बनकर नहीं रहना चाहता, बल्कि भविष्य के वित्तीय बाजारों का लीडर बनना चाहता है. इसके लिए कंपनी लगातार इनोवेशन और पार्टनरशिप पर ध्यान दे रही है.

Conclusion

MSE का यह कदम भारतीय स्टॉक मार्केट के लिए काफी अहम है. एक तरफ फंडिंग से उसकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी, वहीं दूसरी तरफ टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर ध्यान देने से निवेशकों और ट्रेडर्स को बेहतर अनुभव मिलेगा. आने वाले समय में MSE से मार्केट में बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद की जा सकती है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

1. MSE ने इस राउंड में कितनी फंडिंग जुटाई?

MSE ने 1000 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

2. MSE की नई MD & CEO कौन हैं?

लतिका एस कुंडू को अगले 3 साल के लिए दोबारा नियुक्त किया गया है.

3. जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कहां होगा?

मुख्य रूप से इक्विटी और डेरिवेटिव सेगमेंट में लिक्विडिटी बढ़ाने और टेक्नोलॉजी पर खर्च होगा.

4. MSE अभी किन-किन सेगमेंट में काम करता है?

MSE करंसी डेरिवेटिव, इक्विटी डेरिवेटिव, इक्विटी और डेब्ट सेगमेंट में काम करता है.

5. MSE का भविष्य का फोकस क्या है?

टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और मार्केट को ज्यादा समावेशी और प्रतिस्पर्धी बनाना.

(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)

Read More at www.zeebiz.com