विदेशी निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर नेट 1400 करोड़ रुपए की बिकवाली की. दूसरी ओर घरेलू फंड्स ने एक दिन की बिकवाली के बाद फिर से खरीदारी शुरू कर दी और 3200 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. आज बाजार बंद होने के बाद MSCI India Standard Index में बदलाव होंगे. इसमें Swiggy, Hitachi Energy, Waaree Energies और Vishal Mega Mart को शामिल किया जाएगा, जबकि Thermax और Sona BLW बाहर होंगे. इस कदम से इन कंपनियों के शेयरों में बड़ी हलचल देखने को मिलेगी. सरकार ने चार सरकारी बैंकों UCO Bank, Central Bank, Punjab & Sind Bank और IOB—में 5-5 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के लिए एडवाइजर नियुक्त किए हैं. यह कदम सरकार की डिवेस्टमेंट योजना को और गति देगा. ऐसे में आपको अनिल सिंघवी की राय जान लेनी चाहिए.
आज के बड़े सवाल
1. 25% टैरिफ और लगा दिया, अब क्या?
2. बाजार टूटेगा या होगा मामूली असर?
3. बड़े लेवल टूटे तो कितना खतरा?
4. FIIs और बेचेंगे या शॉर्ट काटेंगे?
5. कोई बड़ा शेयर जो आज निफ्टी को बचा ले?
बाजार टूटेगा या होगा मामूली असर?
– टैरिफ लगना तो पता भी था, सिर्फ नोटिफिकेशन एक दिन पहले आ गया
– टैरिफ टल जाता तो होता सरप्राइज
– अब लग गया है तो हल्का रिएक्शन तो आएगा
– पिछली बार बाजार को नहीं लगा था बड़ा झटका
– कुछ सेक्टर्स पर पड़ेगा असर जैसे ऑटो एंसिलरी, जेम्स & ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, श्रिंप, टेक्सटाइल
Add Zee Business as a Preferred Source
25% टैरिफ और लगा दिया, अब क्या?
ट्रंप के टैरिफ टेरर का इलाज क्या है?
– ट्रंप को जो करना था कर दिया
– अब पूरा दारोमदार हमारे रिएक्शन पर
– बड़े रिफॉर्म्स करने का गोल्डन चांस
– टैरिफ का मामला तो कुछ हफ्तों या महीनों में सुलझ ही जाएगा
– लेकिन रिफॉर्म्स का असर रहेगा Permanent
– कोविड के समय के रिफॉर्म्स का फायदा इकोनॉमी को अब तक मिल रहा है
– प्रधानमंत्री का भी रिफॉर्म्स को लेकर है मजबूत इरादा
– आपदा में अवसर बनाने का ये बहुत अच्छा मौका
क्या गणेशोत्सव में होती है तेजी?
– गणेशोत्सव में आमतौर पर मजबूत रहते हैं बाजार
– पिछले 6 सालों में से 4 साल निफ्टी और 5 साल बैंक निफ्टी में हुई तेजी
– सिर्फ 2023 रहा खराब साल (Show Gfx mentioned below)
– अच्छा हुआ टैरिफ की खबर गणेशोत्सव से पहले ही आ गई
– आज जहां भी बंद हो वहां से गणेशोत्सव में गिरावट का खतरा हो जाएगा कम
गणेशोत्सव में बाजार
गणेशोत्सव के दौरान भारतीय शेयर बाजार का ट्रैक रिकॉर्ड मिलाजुला रहा है. 2019 और 2023 में निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज हुई, जबकि 2020, 2021, 2022 और 2024 में इनडेक्स ने सकारात्मक रिटर्न दिए. खासतौर पर 2020 में बैंक निफ्टी ने 6.8% की मजबूत बढ़त दर्ज की थी, जबकि 2023 में दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट आई. ताजा आंकड़ों में 2024 का प्रदर्शन मजबूत रहा है, जहां निफ्टी 2.3% और बैंक निफ्टी 3.2% चढ़ा. यह दिखाता है कि गणेशोत्सव का समय बाजार के लिए हमेशा शुभ नहीं रहा, लेकिन कई बार निवेशकों के पोर्टफोलियो में समृद्धि भी लेकर आया है.
बड़े लेवल टूटे तो कितना खतरा?
– 24850 टूटने पर अगला बड़ा सपोर्ट 24475-24635 रेंज में
– 18 अगस्त से बड़े गैप 24631 को भरने की कोशिश करेगा निफ्टी
– निफ्टी 25100, बैंक निफ्टी 55750 के ऊपर निकलने पर होंगे Safe
AI MARKET DATA, Anil’s Insights
– शुक्रवार की रेंज में ही निफ्टी ने किया कारोबार, डायरेक्शन की तलाश
– 6 दिनों से निफ्टी 500 पॉइंट की टाइट रेंज में
– बैंक निफ्टी ने लगातार 8वें दिन 100 EMA 55026 पर लिया सपोर्ट
– निफ्टी IT इंडेक्स ने एक महीने का हाई बनाया
– FIIs की इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन बढ़कर 13.42%, एक महीने के highest लेवल पर
– कच्चा तेल तीन हफ्ते की ऊंचाईयों पर
– रुपया 10 दिनों के निचले स्तरों पर
(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)
Read More at www.zeebiz.com