Dharali Cloudburst: उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्र धराली पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) सोमवार को उत्तरकाशी जिले के धराली पहुंचे, जहां उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों का भी जायजा लिया और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुड़े जवानों का हौसला बढ़ाया. 

राज्यपाल गुरमीत सिंह सोमवार दोपहर उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित इलाके धराली पहुंचे और यहां चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने धराली, हर्षिल और मुखबा में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. राज्यपाल ने कहा कि सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ी है.  

राज्यपाल ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा

राज्यपाल ने मुखबा के धराली हर्षिल के प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहयोग और सहायता का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार और पूरा प्रशासन उनके साथ मजबूती से खड़ा है. 

राज्यपाल ने अधिकारियों को आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता और पुनर्वास के लिए एक ठोस और दीर्घकालिक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि प्रभावित लोग जल्द ही सामान्य जीवन में लौट सकें. 

आपदा प्रबंधन टीमों का हौसला बढ़ाया

इस दौरान उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य में जुटे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और प्रशासन की तमाम टीमों के साथ बातचीत की और संकट की इस घड़ी में मोर्चा संभालने के लिए धन्यवाद दिया और उनका हौसला भी बढ़ाया. उन्होंने कहा कि आपदा विभाग के द्वारा लगातार लोगों को विपरीत परिस्थियों में भी मदद पहुंचाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. 

बता दें कि उत्तरकाशी के धराली में 5 अगस्त को बादल फटने की वजह से भीषण आपदा आई थी, जिसमें सब कुछ तहस नहस हो गया था. इस त्रासदी की वजह से सैकड़ों परिवार बेघर हो गए हैं. जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा लगातार लोगों के पुनर्वास के लिए काम किया जा रहा है, सीएम धामी भी लगातार राहत बचाव कार्य पर नजर रखे हुए हैं.

Read More at www.abplive.com