Dussehra 2025: कब है दशहरा, जानें शुभ मुहूर्त, रावण दहन और शस्त्र पूजा का सही समय!

Dussehra 2025: हिंदू धर्म में दशहरा को प्रमुख त्योहार में से एक माना गया है. हर साल यह त्योहार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. पौराणिक कथाओं और मान्यताओं के मुताबिक भगवान राम ने इस दिन लंका के राजा रावण का वध कर असत्य पर सत्य की जीत प्राप्त की थी.

जिसके बाद से इस दिन को दशहरा के रूप में मनाया जाता है. परंपराओं के अनुसार दशहरा के दिन रावण, उसके भाई कुंभकर्ण और बेटे मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाता है. इसी समय पर दूर्गा पूजन का समापन भी होता है. जिसमें शस्त्र पूजा करने की परंपरा भी है.

चलिए जानते दशहरा कब है और शस्त्र पूजा का समय क्या है?

कब है दशहरा 2025 
दृक पंचांग के मुताबिक आश्विन शुक्ल की दशमी तिथि को दशहरा है. जो 1 अक्टूबर की शाम को 7 बजकर 1 मिनट से शुरू है. जिसका समापन दशमी तिथि को 2 अक्टूबर की शाम 7 बजकर 10 मिनट पर होगा. उदयातिथि के आधार पर इस बार दशहरा 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

अबकी बार दशहरा के दिन रवि योग पूरे दिन बन रहा है. इस दिन रवि योग के साथ सुकर्मा योग और धृति योग भी बन रहे हैं. रवि योग में सूर्य का प्रभाव अधिक होता है, जिसकी वजह से सभी तरह के दोष मिट जाते हैं. इस दिन सुकर्मा योग सुबह से शुरू होगा और रात के 11 बजकर 29 मिनट तक रहेगा.

जिसके बाद धृति योग शुरू हो जाएगा. दशहरा के दिन उत्तराषाढा नक्षत्र है, जो प्रात:काल से लेकर सुबह 9 बजकर 13 मिनट तक है. उसके बाद से श्रवण नक्षत्र है, जो पूर्ण रात्रि तक रहेगा.

दशहरा का शुभ मुहूर्त 
दशहरा का शुभ मुहूर्त सुबह 04:38 सुबह से लेकर 05:26 सुबह तक है. अभिजीत मुहूर्त जो ​दिन में 11 बजकर 46 मिनट से दोपहर के 12 बजकर 34 मिनट तक है. वहीं दशहरा पर विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 9 मिनट से दोपहर 2 बजकर 56 मिनट तक का है.

शस्त्र पूजा का शुभ समय
दशहरा के दिन शस्त्र पूजा का शुभ समय दोपहर 2 बजकर 09 मिनट से लेकर 2 बजकर 56 मिनट तक रहेगा. इस अवधि में शस्त्र पूजन करने से विशेष पुण्य लाभ प्राप्त होगा.

रावण दहन का सही समय
दशहरा के अवसर पर रावण दहन का आयोजन प्रदोष काल में करने का विधान है. शास्त्रों के अनुसार प्रदोष काल की शुरुआत सूर्यास्त के बाद होती है. इस बार सूर्यास्त का समय शाम 6 बजकर 06 मिनट पर रहेगा. इसके बाद प्रदोष काल प्रारंभ होगा, और उसी समय से रावण दहन करना शुभ रहेगा.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com