Yes Bank ने फिर दिया धोखा, कुछ ही घंटों में तेजी फुस्स – yes bank share price jumps up to 5 percent today watch video to know what does this rally in the stock mean

मार्केट्स

Yes Bank shares: यस बैंक लिमिटेड के शेयरों में आज 25 अगस्त को जोरदार तेजी देखने को मिली। बैंक के शेयर सुबह के कारोबार में 5% तक चढ़कर 20.20 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए मंजूरी दे दी है। RBI ने SMBC को अपनी हिस्सेदारी 24.99% तक बढ़ाने की अनुमति दी है

Read More at hindi.moneycontrol.com