उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध के बाद केंद्र सरकार ने सीनियर आईएएस और मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह की यूपी में प्रतिनियुक्ति एक बार फिर बढ़ा दी है. केंद्र सरकार द्वारा आंजनेय कुमार सिंह को एक साल का प्रतिनियुक्ति सेवा विस्तार मिला है. जल्द आंजनेय कुमार सिंह मुरादाबाद मंडल आयुक्त का पद फिर से संभालेंगे.
बता दें कि 14 अगस्त 2025 को प्रतिनियुक्ति की अवधि समाप्त होने पर मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह अपना कार्यभार डीएम मुरादाबाद अनुज सिंह को सौंप कर लम्बी छुट्टी पर चले गए थे. आंजनेय कुमार सिंह सिक्किम कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और 2015 में अखिलेश यादव की सरकार के समय वह उत्तर प्रदेश में प्रतिनियुक्ति पर आए थे.
आजाम खान पर कार्रवाई को लेकर बटोरी थीं सुर्खियां
रामपुर में डीएम रहते हुए पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई से वे सुर्खियों में आए. आजम खान और सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार मुरादाबाद के कमिश्नर को हर चुनाव से पहले हटाने की मांग करते रहे हैं लेकिन सरकार उनकी प्रतिनियुक्ति बढ़ाती रही है. साल 2019 में रामपुर के जिला अधिकारी रहते हुए सपा नेता आजाम खान पर कार्रवाई को लेकर वह सुर्खियों में आये और उसके बाद से लगातार उनका यूपी में कार्यकाल बढ़ता रहा है.
यूपी सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने बढ़ाया सेवा विस्तार
मार्च 2021 में प्रमोशन देकर उन्हें मुरादाबाद मंडल का मंडल आयुक्त बनाया गया तब से वह मुरादाबाद के कमिश्नर बने रहे. यूपी सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार से आईएएस अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह को यूपी में प्रतिनियुक्ति का सेवा विस्तार एक बार फिर मिल गया है. आंजनेय कुमार सिंह को 7वीं बार यूपी में प्रतिनियुक्ति का सेवा विस्तार मिला है.
शुभांशु शुक्ला के नाम से छात्रवृत्ति योजना शुरू करेगी योगी सरकार, इन छात्रों को मिलेगा फायदा
Read More at www.abplive.com