उत्तर प्रदेश के नोएडा में निक्की भाटी हत्याकांड को लरक हर तरफ से इनाफ की मांग उठ रही है. देश भर में ये मामला चर्चा बना हुआ है. पुलिस इस मामले में आरोपी पति विपिन समेत सास को गिरफ्तार कर लिया है. निक्की के पिता भिकारी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा तो सबकुछ लुट गया, मेरी बेटी चली गयी, मेरा कुछ नहीं बचा.
भिकारी सिंह ने बताया कि हमारे समुदाय में शादियां दहेज मध्यस्थों के जरिए होती हैं. मैंने अपनी बेटी की शादी 2016 में नोटबंदी के दौरान अच्छे ढंग से की थी. उन्होंने अपनी दो बेटियों, निक्की और कंचन, की शादी 10 दिसंबर 2016 को दो भाइयों, विपिन और रोहित, से की थी. शादी में स्कॉर्पियो SUV, नकदी और सोना दहेज के रूप में दिया गया था. लेकिन ससुराल वालों की मांगें बढ़ती गईं और हाल ही में उन्होंने 36 लाख रुपये की भारी रकम की मांग की.
बीते गुरूवार को ज़िंदा जला दिया
रुंधे हुए गले से भिकारी सिंह ने कहा कि उन्होंने मेरी बेटी को जिंदा जला दिया और पूरा परिवार भाग गया. मेरी एक बेटी जल रही थी, दूसरी बेहोश हो गई थी. पड़ोसियों ने निक्की को फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया. मेरी बड़ी बेटी कंचन ने फोन कर बताया कि पापा, निक्की को जला दिया. हम अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बताया कि वह 70 प्रतिशत जल चुकी थी. उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया. हम उसे एंबुलेंस से ले गए, लेकिन अस्पताल के गेट पार करते ही उसने आखिरी सांस ली, डॉक्टर ने कहा कि अब कुछ नहीं बचा. मैंने अपनी बेटी खो दी.
दहेज उत्पीड़न और हत्या का मामला
पुलिस के मुताबिक गुरुवार 21 अगस्त को निक्की और विपिन के बीच दहेज को लेकर विवाद हुआ. विपिन ने निक्की पर हमला किया और अपनी मां दया की मदद से उसे आग लगा दी. इस घटना में निक्की की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने विपिन, उनके भाई रोहित, मां दया और पिता सत्यवीर को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ दहेज हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.
Read More at www.abplive.com