साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम तय, शुभमन (कप्तान)-ऋषभ (उपकप्तान), तो बुमराह हुए बाहर

South Africa Test Series: भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड में सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया था। इंग्लैंड सीरीज से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की टीम इंडिया ने शुरुआत की थी। तो अब टीम इंडिया अपनी अगली टेस्ट श्रृंखलाओं के लिए तैयार है।

टीम इंडिया को अब वेस्टइंडीज और फिर दक्षिण अफ्रीका (South Africa Team) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जहां पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भाग लेने वाली सामने आई है। इसमें शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत विकेटकीपर के साथ ही उप-कप्तान की भूमिका में भी दिखाई देंगे। बुमराह को सीरीज से बाहर रखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- सूर्या-अय्यर-ईशान की वापसी, रोहित-विराट-ऋषभ बाहर….South Africa टी20 सीरीज के लिए ऐसी नजर आ रही है टीम इंडिया

टीम इंडिया South Africa टेस्ट सीरीज के लिए तैयार

भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच में दो टेस्ट मैचों की सीरीज इस साल नवंबर में खेली जानी है। टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 14 से 18 नवंबर के बीच होगा, तो दूसरा मुकाबला 22 से 26 नवंबर के बीच में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज के मेजबानी करने वाला है।

गिल करेंगे कप्तानी, पंत को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

भारत की मेजबानी में खेली जाने वाली इस सीरीज (India vs South Africa) में शुभमन गिल ही टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। इंग्लैंड सीरीज में ही उन्हें टेस्ट कप्तानी सौंपी गई है। इसके चलते माना जा रहा है कि टेस्ट चैंपियनशिप के इस क्रम में टीम इंडिया की ओर से एक ही कप्तान को बोर्ड कप्तानी का भार सौंपने वाला है। ऐसे में शुभमन गिल टीम के कप्तान बने रहेंगे। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ उप-कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम का उप-कप्तान बनाया जाएगा।

जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है आराम

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस घेरलू श्रृंखला में आराम दिया जा सकता है। टीम इंडिया को एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इसके बाद घेरलू टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है। इन श्रृंखलाओं में बुमराह को खेलना तय माना जा रहा है। ऐसे में उनकी फिटनेस और अगले साल विश्वकप को देखते हुए गौतम गंभीर गेंदबाज को इस दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आराम दे सकते हैं।

South Africa के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की स्क्वाड के बारे में बात करें, तो इसमें चुनिंदा बदलाव हो सकते हैं। टीम की बल्लेबाजी शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी और ऋषभ पंत संभालते दिखाई देंगे। लेकिन घरेलू सीरीज में श्रेयस अय्यर और सरफराज खान की वापसी की उम्मीद जताई जा रही है। अभिमन्यु ईश्वरन को इस सीरीज में मौका मिल सकता है।

वहीं, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर टीम में जगह बरकरार रखेंगे। लेकिन अक्षर पटेल की वापसी हो सकती है। हेड कोच गौतम गंभीर तनुष कोटियान को ही मौका दे सकते हैं। वहीं, गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव उठाते दिखाई देंगे।

South Africa के खिलाफ टेस्ट के लिए संभावित टीम-

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत (उप कप्तान/ विकेटकीपर) रवींद्र जडेजा, अभिमन्यु ईश्वरन, अक्षर पटेल, तनुष कोटियान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

भारत और South Africa के बीच शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
पहला टेस्ट 14-18 नवंबर कोलकाता
दूसरा टेस्ट 22-26 नवंबर गुवाहटी

डिसक्लेमर- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा अभी साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज (South Africa Test Series) के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है। ये टीम खिलाड़ियों की प्रदर्शन और सीरीज के लिहाज से एक्सपर्ट्स की मदद से बनाई गई है। इसमें बदलाव होने की पूरी संभावना है। इस शामिल और बाहर किए गए खिलाड़ियों के नाम एक संभावना है।

ये भी पढ़ें- हार्दिक (कप्तान), अभिषेक, तिलक, नीतीश, मयंक….साउथ अफ्रीका के साथ 5 टी20 मैच के लिए हुआ टीम इंडिया का खुलासा

Read More at hindi.cricketaddictor.com