बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स ने सोमवार,25 अगस्त को शानदार शुरुआत की। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने जैक्सन होल सिम्पोजियम में जो कुछ भी कहा उससे संकेत मिलता है किफेड की 16-17 सितंबर की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की काफी संभावना है। इसके चलते बाजार में तेजी लौटी है।
सुबह लगभग 9:35 बजे के आसपास सेंसेक्स 211.98 अंक या 0.26 प्रतिशत बढ़कर 81,518.83 पर और निफ्टी 57.50 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 24,927.60 पर नजर आ रहा था। लगभग 1810 शेयरों में तेजी, 1144 शेयरों में गिरावट और 197 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा था।
मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने कहा कि पॉवेल ने कुछ ऐसा किया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने आगे बढ़कर संकेत दिया कि फेड अपनी अगली बैठक में ब्याज दरों में कटौती के लिए तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि निवेशकों को जोखिम और ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील शेयरों, क्वालिटी सिक्लिकल शेयरों और चुनिंदा कमोडिटीज़ पर फोकस करना चाहिए। इसके साथ ही आगामी रोज़गार और महंगाई के आंकड़ों पर भी नजर बनाए रखनी चाहिए।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वी के विजयकुमार का कहना है कि जैक्सन होल में फेड प्रमुख पॉवेल का कहना है कि बेरोज़गारी बढ़ने का जोखिम है और रिस्क बैलेंस में बदलाव के कारण नीतियों में बदलाव की जरूरत हो सकती है। उनके इस बयान से सितंबर में ब्याज दरों में कटौती का स्पष्ट संकेत मिलता है। अमेरिकी शेयर बाजार ने उनके इस बयान को पसंद किया है। उन्होंने आगे कहा, “यह पॉजिटिव ऐलान भारतीय बाजार पर ज्यादा असर नहीं दिखाएगा, क्योंकि टैरिफ संबंधी चिंताओं के ज्यादा हावी होने की संभावना है।”
आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर
तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी 24,800 के पास सपोर्ट स्तर पर बना हुआ है। वीकली चार्ट पर एक उछाल, ऊपरी स्तरों पर कॉल राइटिंग और पुट की निकासी के साथ, सीमित बढ़त और लंबे समय तक कंसोलीडेशन संकेत देता है। जब तक इंडेक्स 25,150 को पार नहीं कर जाता, तब तक ऊपर की ओर तेजी सीमित रहने की संभावना है, जबकि ज्यादा गिरावट से बचने के लिए 24,800 से ऊपर बने रहना जरूरी है। फ़िलहाल,मार्केट एक्सपर्ट्स “उछाल पर बिकवाली” की रणनीति की सलाह दे रहे हैं। ऊपर की ओर 25000 का स्तर पार होने पर नई तेजी आ सकती है। वहीं, नीचे की ओर 24,800 पर बड़ा सपोर्ट है, इसके टूटने पर कमजोरी बढ़ सकती है।
बैंक निफ्टी का सेटअप भी कुछ ऐसा ही है। इंडेक्स पिछली बढ़त को गंवाने के बाद 55,000 के स्तर पर टिका हुआ है और कॉल राइटिंग और पुट अनवाइंडिंग में तेज़ी से गिरावट आ रही है, जो एक कमज़ोर ढांचे की ओर इशारा कर रहा है। सैमको सिक्योरिटीज़ के धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी का 55,000 के स्तर से ऊपर बने रहना और ज़्यादा गिरावट से बचने के लिए ज़रूरी है। जबकि इससे नीचे की कोई भी गिरावट आगे और गिरावट का रास्ता खोल सकती है। ऊपर की ओर 56,150 के स्तर से ऊपर जाने पर ही फिर से तेजी आ सकती है। फ़िलहाल,’उछाल में बिकवाली’की रणनीति ही सबसे अच्छी रणनीति होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com