Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरी है। उन्होंने विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए एक शानदार सेंचुरी लगा दी है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के आगे कोई भी गेंदबाज टिक नही सका।
एशिया कप की स्क्वाड में संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी चुना गया है। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही विकेटकीपर बल्लेबाज ने गेंदबाजों की क्लास लगी दी है। संजू सैमसन ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। जिसके चलते उन्होंने चंद गेंदों में ही शतक जड़ दिया है। इस दौरान उनके बल्ले से चौके-छक्कों की बरसात हुई।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,4,4,4.4…, Sanju Samson के सगे भाई ने मचाया तहलका, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए ठोकी तूफानी फिफ्टी
Sanju Samson ने लगाया शानदार शतक
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इस समय केरल क्रिकेट लीग खेल रहे हैं। जहां पर वो कोच्चि ब्लू टाइगर्स की टीम का हिस्सा हैं। सीजन के 8वें मैच में संजू सैमसन ने शतक लगाया है। संजू सैमसन ने इस मैच में 16 गेंदों में हाफ सेंचुरी और 42 गेंदों में शतक लगा दिया है।
उन्होंने इस दौरान 14 चौके और 7 गगनचुंभी छक्के लगा दिए। संजू की इस तेज-तर्रार पारी के चलते उनकी टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स को आसानी से जीत मिली है। विकेटकीपर बल्लेबाज ने ये रन स्कोर का पीछा करते हुए बनाए हैं।
Sanju Samson ने 237 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
केरल क्रिकेट लीग 2025 का 8वां मैच बीती रात को शैली सैमसन की कप्तानी वाली कोच्चि ब्लू टाइगर्स और सचिन बेबी की कप्तानी वाली अराइज कोल्लम सेलर के बीच में खेला गया है। इस मैच में अराइज कोल्लम सेलर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। इस स्कोर को बनाने में विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु विनोद और कप्तान सचिन बेबी ने अहम भूमिका अदा की। विष्णु विनोद ने 94 और सचिन बेबी ने 91 रनों की पारी खेली।
इसके बाद कोच्चि ब्लू टाइगर्स की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी। जहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए संजू सैमसन ने 237 के स्ट्राइक रेट से 51 गेंदों में 121 रन बनाा डाले। इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 7 छक्के भी लगाई हैं।आखिरी गेंद पर कोच्चि ब्लू टाइगर्स को इस मैच में जीत हासिल हुई है। लेकिन संजू सैमसन का नाम इसके बाद से तेजी से चर्चा में आ गया है। अब संजू से एशिया कप में भी ऐसी ही पारी की उम्मीद की जा रही है।
एशिया कप में Sanju Samson का सलामी बल्लेबाजी करना तय?
भारतीय टीम की एशिया कप की स्क्वाड में संजू सैमसन के साथ ही शुभमन गिल को भी स्थान दिया गया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी हेड कोच गौतम गंभीर शुभमन गिल को दे सकते हैं। लेकिन अब संजू सैमसन की पारी को देखने के बाद ये कहा जा रहा है कि एशिया कप में संजू ही सलामी बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं।
उन्होंने पिछले काफी समय से टी-20 टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी की है। संजू और अभिषेक शर्मा मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश करेंगे। वहीं, शुभमन गिल मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। केरल लीग में संजू सैमसन की पारी देखने के बाद कहा जा सकता है कि एशिया कप खेलने के लिए वो तैयार हैं।
42 BALL HUNDRED BY SANJU SAMSON IN THE KPL. 🤯🫡
– Sanju making a statement ahead of Asia Cup 2025. 🇮🇳 pic.twitter.com/HC1MkjDVbQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 24, 2025
एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को 440 वाल्ट का झटका, अचानक अस्पताल पहुंचा स्टार खिलाड़ी
Read More at hindi.cricketaddictor.com