Stock Market Today: शेयर बाजार में तेजी वाली ओपनिंग, सेंसेक्स 250 अंक ऊपर खुला- IT Stocks में जबरदस्त रैली

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार (25 अगस्त) को अच्छी तेजी के साथ शुरुआत हुई. सेंसेक्स 254 अंकों के आसपास तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 75 अंक ऊपर था. बैंक निफ्टी में भी अच्छी तेजी थी. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में अच्छी खरीदारी हो रही है. सेक्टोरल इंडेक्सेस में आईटी इंडेक्स कमाल कर रहा था. इसमें डेढ़ पर्सेंट की तेजी थी.

ग्लोबल बाजारों की बात करें तो अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को दमदार तेजी दिखी थी. फेड की ओर से रेट कट के संकेत मिलने के बाद पॉजिटिव सेंटीमेंट बनता हुआ दिख रहा है. प्री-ओपनिंग में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत के संकेत मिले थे. एशियाई बाजार भी मजबूती दिखा रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 24,950 के पास कारोबार कर रहा है. वहीं डाओ फ्यूचर्स हल्की कमजोरी के साथ 50 अंक नीचे था. जापान का निक्केई 300 अंकों की मजबूती में था. देख लेते हैं मार्केट राउंडअप यानी आज के कौन से बड़े ट्रिगर्स हैं.

बाजार के लिए क्या हैं अहम ट्रिगर्स?

1. दिवाली से पहले सरकार एक्शन मोड में है. अगले हफ्ते 3 और 4 सितंबर को दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि कई कैटेगरीज में जीएसटी घटाने का बड़ा फैसला आ सकता है.

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

2. अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली. रेट कट की उम्मीदों और फेड चेयर जेरोम पॉवेल के नरम रुख ने बाजार को नई ऊंचाई दी. डाओ जोंस 850 अंकों की छलांग के साथ लाइफ हाई पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 400 अंक उछला. जैकसन होल मीटिंग में पॉवेल ने साफ संकेत दिए कि महंगाई और रोजगार में संतुलन के लिए अगले महीने ब्याज दरों में कटौती संभव है.

3. कमजोर डॉलर से सोने और चांदी में जोरदार उछाल आया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 30 डॉलर उछलकर 3,410 डॉलर के पास पहुंचा और चांदी 2.5% की छलांग लगाकर 39 डॉलर पर पहुंच गई. घरेलू बाजार में भी तेजी रही—सोना 1,000 रुपए उछलकर 1 लाख 400 रुपए के करीब और चांदी 2,500 रुपए की तेजी के साथ 1,16,200 रुपए पर बंद हुई. वहीं कच्चा तेल 67 डॉलर के ऊपर सपाट रहा.

4. अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब इंपोर्टेड फर्नीचर पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अगले 50 दिनों में इस पर फैसला आ सकता है.

5. पिछले सत्र में एफआईआई और डीआईआई दोनों बिकवाल रहे. एफआईआई ने नेट 4,050 करोड़ रुपए की बिकवाली की. लगातार 33 दिनों तक खरीदारी करने के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 329 करोड़ रुपए की हल्की बिकवाली की.

6. इंडेक्स रिबैलेंसिंग पर नजर है. निफ्टी 50 में IndiGo और Max Healthcare की एंट्री होगी, जबकि Hero MotoCorp और IndusInd Bank बाहर होंगे. ये बदलाव 30 सितंबर से लागू होंगे और एनएसई के दूसरे इंडेक्स पर भी असर डालेंगे.

7. डिफेंस सेक्टर से भी बड़ी खबर आई है. जर्मनी के साथ 70,000 करोड़ रुपए की सबमरीन डील पर रक्षा मंत्रालय और मझगांव डॉक बातचीत आगे बढ़ाएंगे. इस डील को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है. इसी बीच DRDO ने स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम का पहला सफल परीक्षण ओडिशा के तट पर किया.

8. बैंकिंग सेक्टर में हलचल बढ़ी है. जापान की SMBC ने यस बैंक में 25% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी पा ली है. वहीं SEBI ने ब्लॉक डील विंडो का न्यूनतम ऑर्डर साइज 10 करोड़ से बढ़ाकर 25 करोड़ करने और नॉन-F&O शेयरों का प्राइस बैंड बढ़ाने के लिए कंसल्टेशन पेपर जारी किया है.

9. अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिन के जापान और चीन दौरे पर जाएंगे. 29-30 अगस्त को वे जापान में 15वें भारत-जापान समिट में शामिल होंगे, जबकि 31 अगस्त और 1 सितंबर को चीन में SCO समिट में भाग लेंगे.

Read More at www.zeebiz.com