लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यार्थियों ने रविवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम के आवास का घेराव कर जोरदार नारेबाजी की। मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने धरना दे रहे सभी शिक्षक अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर धरना स्थल इको गार्डेन भेज दिया।
पढ़ें :- Jitan Ram Manjhi jeevan parichay: क्लर्क की नौकरी छोड़ी, विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक बने…ऐसा है जीतन राम मांझी का सफरनामा
वहीं, अखिलेश यादव ने प्रदर्शन कर रही एक अभ्यर्थी की वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर कर सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, 69000 भर्ती में पीडीए समाज के साथ हुए अन्याय की लड़ाई में जो हमारे साथ नहीं है, अब उन सबके ऊपर से अभ्यर्थियों का विश्वास पूरी तरह से उठ गया है। आंदोलित युवा शक्ति को अब इस संवेदनहीन और हृदयहीन भाजपा सरकार से कोई उम्मीद नहीं है। न उनसे जो ‘मुख्य’ होकर भी मुख नहीं खोल रहे हैं और न उनसे जो ‘उप’ हैं पर चुप हैं। भाजपा के एजेंडे में नौकरी है ही नहीं। भाजपा जाए तो नौकरी आए!
69000 भर्ती में पीडीए समाज के साथ हुए अन्याय की लड़ाई में जो हमारे साथ नहीं है, अब उन सबके ऊपर से अभ्यर्थियों का विश्वास पूरी तरह से उठ गया है। आंदोलित युवा शक्ति को अब इस संवेदनहीन और हृदयहीन भाजपा सरकार से कोई उम्मीद नहीं है। न उनसे जो ‘मुख्य’ होकर भी मुख नहीं खोल रहे हैं और न… pic.twitter.com/XTa8pbgT0S
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 24, 2025
पढ़ें :- UP Heavy Rain Alert : यूपी के 30 जिलों में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट, रविवार को सोनभद्र में रिकॉर्ड बरसात
बता दें कि, नौकरी की मांग को लेकर शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे हैं। ईको गार्डन पर धरना देने वाले छात्र कभी बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का आवास घेरते हैं तो कभी उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का। हर बार वे अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करते हैं, लेकिन बदले में उन्हें पुलिस उठाकर ईको गार्डन भेज देती है।
Read More at hindi.pardaphash.com