इजरायल ने यमन में बरपाया कहर, हूतियों के मिसाइल ठिकानों पर बरसाए बम, आग के गोलों में बदलीं इमारतें

इजरायल ने यमन की राजधानी सना के ऊर्जा केंद्रों पर हवाई हमले किए. इजरायली सेना ने एक पावर प्लांट और एक गैस स्टेशन को निशाना बनाया. यह क्षेत्र हूती विद्रोहियों के नियंत्रण में है. इजरायल की ओर क्लस्टर बम दागे जाने के कुछ दिन बाद आईडीएफ ने यमन की राजधानी को निशाना बनाया है.

आईडीएफ ने कहा कि ये उस हमले का जवाब है, जो हाल ही में यमन ने इजरायल पर किया था. इजारयली सेना के मुताबिक जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया उसमें एक सैन्य ढांचा भी है, जिसमें राष्ट्रपति भवन स्थित है. IDF के अनुसार इन सभी जगहों का इस्तेमाल हूती विद्रोही अपने सैन्य गतिविधियों के लिए किया करते थे.

इजरायली सेना ने कहा कि हूती विद्रोही ईरान की सरकार के निर्देश पर काम करता है ताकि इजरायल और उसके सहयोगियों को नुकसान पहुंचाया जा सके.

(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)

Read More at www.abplive.com